महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आखिरकार पूर्व सीएम नारायण राणे का निकला बीजेपी में एंट्री का मुहूर्त, 2 अक्टूबर को हो सकते हैं शामिल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 30, 2019 10:54 IST2019-09-30T10:54:31+5:302019-09-30T10:54:31+5:30

Maharashtra assembly elections: former CM Narayan Rane for entry in BJP, may be included on October 2 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आखिरकार पूर्व सीएम नारायण राणे का निकला बीजेपी में एंट्री का मुहूर्त, 2 अक्टूबर को हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आखिरकार पूर्व सीएम नारायण राणे का निकला बीजेपी में एंट्री का मुहूर्त, 2 अक्टूबर को हो सकते हैं शामिल

Highlightsराणे के साथ कणकवली से कांग्रेस के विधायक नीतेश राणे व पूर्व सांसद नीलेश राणे भी भाजपा में शामिल होंगे.नीतेश राणे को भाजपा की ओर से कणकवली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है.

सिंधुदुर्ग

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद नारायण राणे की पार्टी स्वाभिमान पक्ष के विलनीकरण और उनके भाजपा में प्रवेश का मुहूर्त अंतत: तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार 2 अक्टूबर को मुंबई में चर्चगेट स्थित गरवारे हॉल में शाम 4 बजे यह कार्यक्रम होगा.

इसकी पुष्टि विधायक नीतेश राणे ने भी की है. भाजपा में प्रवेश के बारे में कार्यकर्ताओं को भी सूचित कर दिया गया है. जब मुख्यमंत्री फडणवीस महाजनादेश यात्रा के साथ कणकवली आए थे तब राणे ने उनका स्वागत किया था. उस समय राणे ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने मुझे वचन दिया है. मैं जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाऊंगा.

राणे के साथ कणकवली से कांग्रेस के विधायक नीतेश राणे व पूर्व सांसद नीलेश राणे भी भाजपा में शामिल होंगे. नीतेश राणे को भाजपा की ओर से कणकवली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है. युति पर पड़ेगा असर नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने से शिवसेना-भाजपा युति पर कोई असर पड़ेेगा क्या, यह देखने वाली बात होगी.

भाजपा की ताकत बढ़ेगी दक्षिण कोंकण से रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग जिलों में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है. इससे इस क्षेत्र में उसकी ताकत बढ़ेगी और राणे के कारण शिवसेना का वर्चस्व खत्म करने में भाजपा को मदद मिलेगी.

Web Title: Maharashtra assembly elections: former CM Narayan Rane for entry in BJP, may be included on October 2

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे