महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बागियों के चलते कई जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 8, 2019 09:27 IST2019-10-08T09:27:25+5:302019-10-08T09:27:25+5:30

शिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Maharashtra Assembly Elections 2019: Triangular and angular contest in many places due to rebels! | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बागियों के चलते कई जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बागियों के चलते कई जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला!

Highlightsशिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं.राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की मियाद सोमवार दोपहर 3 बजे समाप्त होने के बाद राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. सभी पार्टियों द्वारा भरपूर कोशिशों के बावजूद ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में बागी मैदान में डटे हुए हैं.

खासकर दीपक केसकर, मदन येरावार और संजय राठौड़ जैसे राज्यमंत्रियों को बागी जबर्दस्त चुनौती दे रहे हैं. सोलापुर, कोल्हापुर, यवतमाल और जलगांव जिले में सर्वाधिक बागी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सोलापुर शहर मध्य विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना के उम्मीदवार दिलीप माने के विरोध में महेश कोठे, बार्शी में शिवसेना के दिलीप सोपल के विरोध में भाजप के बागी राजेंद्र राऊत, करमाला में शिवसेना की रश्मि बागल के विरोध में सेना के बागी नारायण पाटिल, पंढरपुर में राष्ट्रवादी के भारत भालके के विरोध कांग्रेस के शिवाजी कालुंगे, मोहोल में शिवसेना के नागनाथ क्षीरसागर के विरोध में मनोज शेजवाल और सांगोला विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना के शाहजी पाटिल के विरोध में भाजपा के राजश्री नागणे ने बागी तेवर दिखाए हैं.

यवतमाल जिले में दिग्रस में शिवसेना उम्मीदवार और राज्यमंत्री संजय राठौड़ के विरोध भाजपा के संजय देशमुख, उमरखेड़ में भाजपा उम्मीदवार नामदेव ससाने के विरोध में शिवसेना के डॉ. विश्वनाथ विणकरे तो वहीं यवतमाल विधानसभाक्षेत्र में भाजपा के राज्यमंत्री मदन येरावर को शिवसेना के बागी संतोष ढवले चुनौती दे रहे हैं. आर्णी में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. संदीप धुर्वे के विरोध में भाजपा के बागी प्रा. राजू तोडसाम ने अपनी उम्मीदवारी कायम रखी है.

वहीं, वणी में भाजपा के संजीव रेड्डी बोदकूरवार को विश्वास नांदेकर और सुनील कातकडे (दोनों ही शिवसेना) से कड़ी टक्कर मिल सकती है. कोल्हापुर जिले में भी उठापटक कागल में भाजपा के समरजीत घाटगे ने शिवसेना के संजय घाटगे को विरोध में बागी तेवर दिखाए हैं. राधानगर में शिवसेना के आमदार प्रकाश आबिटकर के विरोध में भाजपा के राहुल देसाई बागी तेवर अपनाकर अभी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

शिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोल्हापुर उत्तर में शिवसेना के विधायक राजेश क्षीरसागर के विरोध में भाजपा के चंद्रकांत जाधव पाल बदलकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

नीतेश राणे के विरोध में सेना कणकवली में भाजपा के उम्मीदवार नीतेश राणे के विरोध में शिवसेना के सतीश सावंत ने अपना नामांकरन वापस नहीं लिया है. इन्होंने खासकर शिवसेना का ए-बी फॉर्म दाखिल किया है. इसी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बागी संदेश पारकर ने अपना नामांकर वापिस लेकर सावंत को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

अब इससे नीतेश राणे के सम्मुख चुनौती बढ़ गई है. वहीं, दूसरे ओर सावंतवाडी में शिवसेना के दीपक केसरकर के विरोध में भाजपा से बागी हुए राजन तेली भी मैदान में डटे हुए हैं.

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2019: Triangular and angular contest in many places due to rebels!

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे