लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर निर्भर करेगा अकोला पूर्व का भविष्य!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2019 15:19 IST

राजनीति और चुनाव के मैदान में जुमले बाजी और मुहावरों का प्रयोग आम है. कई जुमले और मुहावरे तो बरसों तक लोगों को याद रहते हैं. अकोला पूर्व विधानसभा सीट(पहले बोरगांव मंजू) पर वर्ष 2004 में हुआ मुकाबला शिवसेना में हुई बगावत के कारण चर्चा में रहा.

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना ने विधान परिषद सदस्य गोपीकिसन बाजोरिया को मैदान में उतारा था. शिवसेना के तत्कालीन दबंग नेता विजय मालोकार टिकट न मिलने से बगावत पर उतर आए और चुनाव मैदान में कूद पड़े. 

शैलेंद्र दुबे

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन वर्ष 2008 में होने के बाद वर्ष 2009 से अकोला की बोरगांव मंजू सीट को अकोला पूर्व के नाम से जाना जाने लगा. इस क्षेत्र पर पहले कांग्रेस, फिर शिवसेना, उसके बाद भारिपा-बमसं तो विगत चुनाव से भाजपा का झंडा लहरा रहा है. हर बार पहले और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर हुई है.

मत विभाजन और पूर्व पृष्ठभूमि पर गौर करें तो आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की स्थिति में ही भाजपा-शिवसेना के लिए यहां राह आसान होगी. गठबंधन न होने पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति में भारिपा-बमसं को जीत से दूर रख पाना चुनौतीपूर्ण होगा.

वर्तमान में अकोला पूर्व और पूर्ववर्ती बोरगांव मंजू विधानसभा  क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम पर नजर डाली जाए तो साफ हो जाता है कि एक निश्चित कालखंड के उपरांत मतदाता अपनी पसंद बदलते रहे. भले उसका कारण चाहे जो रहा हो. वर्ष 1972 में कांग्रेस के नीलकंठ सपकाल ने 42972 वोट हासिल कर जीत पाई थी. 

1978 में कांग्रेस के ही रामचंद्र आपोतीकर ने 44990 मतों से तो 1985 में कांग्रेस के ही वसंतराव धोत्रे ने 42094 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई थी. 1990 में हुए चुनाव में क्षेत्र की राजनीतिक तस्वीर बदल गई और शिवसेना के गजानन दालू गुरुजी ने 44153 वोट प्राप्त कर जीत पाई और 1995 में शिवसेना के ही दबंग नेता गुलाबराव गावंडे 52716 मतों के साथ विजयी रहे.

कांग्रेस का गढ़ रहे इस क्षेत्र में शिवसेना ने सेंध लगाई थी लेकिन 1999 में हुए चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी भारिपा-बमसं के प्रत्याशी डॉ. दशरथ भांडे ने 51329 मत पाकर जीत दर्ज करते हुए शिवसेना का किला ध्वस्त कर दिया. वर्ष 2004 में इस सीट पर हुआ मुकाबला बेहद रोचक रहा. शिवसेना ने श्रीरंग पिंजरकर को प्रत्याशी बनाया था. शिवसेना के तत्कालीन दबंग नेता विजय मालोकार टिकट न मिलने से बगावत पर उतर आए और चुनाव मैदान में कूद पड़े. 

उस समय शिवसेना की करीब 70 हजार की वोट बैंक दो खेमों में बंट गई. विजय मालोकार ने 39341 तो श्रीरंग पिंजरकर ने 30845 मत पाए. इन दोनों की लड़ाई में भारिपा-बमसं के प्रत्याशी हरिदास भदे 44140 मत हासिल कर विजयी रहे. हरिदास भदे ने अपनी जीत का सिलसिला वर्ष 2009 के चुनाव में भी जारी रखा. उन्होंने इस चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी गुलाबराव गावंडे को 14244 मतों के अंतर से परास्त किया.

वर्ष 2014 में भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन न होने के कारण इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. मत विभाजन को लेकर कमोबेश एक ही स्थिति रही लेकिन भाजपा की कोशिश रंग लाई. भाजपा ने इस सीट से सांसद संजय धोत्रे के रिश्तेदार रणधीर सावरकर को प्रत्याशी बनाया था. 

वहीं शिवसेना ने विधान परिषद सदस्य गोपीकिसन बाजोरिया को मैदान में उतारा था. हैट्रिक करने के उद्देश्य से भारिपा-बमसं के हरिदास भदे एक बार फिर मैदान में थे. इस चुनाव में जीत तो रणधीर सावरकर को मिली लेकिन उनके और भदे के बीच कांटे का मुकाबला रहा. सावरकर को महज 2440 मतों के अंतर से जीत मिली थी. सावरकर को 53678 तो हरिदास भदे को 51238 मत मिले थे. 

गोपीकिसन बाजोरिया तीसरे स्थान पर रहे. इस बार भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन होने पर सीट भाजपा के ही खाते में जाने के आसार हैं, उस स्थिति में मत विभाजन न होने पर जीत की राह भी आसान होगी. गठबंधन न होने पर दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं तो वंचित बहुजन आघाड़ी के बैनर के नीचे भारिपा-बमसं की मौजूदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होगी.

‘लड़ते रहे गधे, निकल गए भदे’

राजनीति और चुनाव के मैदान में जुमले बाजी और मुहावरों का प्रयोग आम है. कई जुमले और मुहावरे तो बरसों तक लोगों को याद रहते हैं. अकोला पूर्व विधानसभा सीट(पहले बोरगांव मंजू) पर वर्ष 2004 में हुआ मुकाबला शिवसेना में हुई बगावत के कारण चर्चा में रहा. बगावत के कारण शिवसेना के मत बंट जाने से भारिपा-बमसं के हरिदास भदे ने आसान जीत दर्ज की थी. उस समय चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ‘लड़ते रहे गधे, निकल गए भदे’ यह मुहावरा काफी समय तक लोगों की जुबान पर रहा.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतगोंदिया नगर पालिका परिषदः ‘वीआईपी संस्कृति’ को खत्म करने के लिए शिवसेना को वोट दें, एकनाथ शिंदे ने कहा-उम्मीदवारों का समर्थन करें और चुनें

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल बैठकः शिंदे समूह के मंत्रियों का ‘बहिष्कार’, अजित पावर बोले-किसी असंतोष का एहसास नहीं हुआ

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट