महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-राकांपा नीत गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन खारिज

By भाषा | Updated: October 5, 2019 19:54 IST2019-10-05T19:54:51+5:302019-10-05T19:54:51+5:30

अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान यह पाया गया कि उन्होंने ‘दर्ज अपराध’ संबंधी भाग को खाली छोड़ दिया था, इसलिए दोनों नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया।

Maharashtra assembly election: Congress-NCP-led coalition nominee rejected | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-राकांपा नीत गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-राकांपा नीत गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन खारिज

Highlightsचुनाव मैदान में उतरने वाले कांग्रेस उम्मीदवार ने औरंगाबाद पश्चिम सीट से दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे।निर्वाचन क्षेत्र से मुकाबले में अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के संजय सिरसत और एआईएमआईएम के अरूण बोर्डे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी कांग्रेस-राकांपा नीत गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर आरपीआई (डेमोक्रेटिक) नेता की ओर से दाखिल दो नामांकन पत्रों को शनिवार को खारिज कर दिया। एक चुनाव अधिकारी ने यहां बताया कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में उतरने वाले रमेश गायकवाड़ ने नामांकन पत्र का एक भाग खाली छोड़ दिया था।

गायकवाड ने औरंगाबाद पश्चिम सीट से दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे। एक निर्दलीय के रूप में, दूसरा कांग्रेस नीत गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर। अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान यह पाया गया कि उन्होंने ‘दर्ज अपराध’ संबंधी भाग को खाली छोड़ दिया था, इसलिए दोनों नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया।

गायकवाड़ ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कॉलम को इसलिए खाली छोड़ा था क्योंकि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि अपना नामांकन पत्र खारिज होने के खिलाफ वह अदालत का रूख करेंगे । निर्वाचन क्षेत्र से मुकाबले में अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के संजय सिरसत और एआईएमआईएम के अरूण बोर्डे हैं।

Web Title: Maharashtra assembly election: Congress-NCP-led coalition nominee rejected

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे