Maharashtra Assembly Election 2019:कांग्रेस-एनसीपी में 220 सीटों के लिए सहमति, अंतिम निर्णय जल्द
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2019 08:27 IST2019-09-08T08:27:32+5:302019-09-08T08:27:32+5:30
कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हालांकि अभी बात पूरी नहीं हुई है लेकिन 220 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.

Maharashtra Assembly Election 2019:कांग्रेस-एनसीपी में 220 सीटों के लिए सहमति, अंतिम निर्णय जल्द
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर आघाड़ी की चर्चा आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हालांकि अभी बात पूरी नहीं हुई है लेकिन 220 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. कई सीटों की अदला-बदली को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने रजामंदी जताई है.
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि दो-तीन दिनों के भीतर इस मुद्दे पर आघाड़ी की बैठक होनेवाली है जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.
बारामती में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी की चयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, नवाब मलिक, अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले,फौजिया खान, शशिकांत शिंदे, महिला आघाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, जयदेव गायकवाड आदि नेता उपस्थित थे.
तकरीबन दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सीटों के बंटवारे के अलावा उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी बातचीत हुई. राज्य भर से चुनाव लड़ने वाले लगभग 813 नेताओं के आवेदन पर विचार किया गया.
बैठक में हुई आघाड़ी के सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा की जानकारी सभी को दी गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की बैठक दिल्ली में हो चुकी है. राकांपा नेता पाटिल ने कहा कि दो-चार दिनों के भीतर कांग्रेस और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक होने की संभावना है जिसमें बची हुई सीटों को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.
राकांपा छोड़कर जानेवाले नेताओं पर पाटिल ने कहा कि राकांपा को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं फर्क नहीं पड़ता है. हमारी पार्टी के पास प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अच्छे नेता मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उन्हें केवल अपनी कुर्सी की चिंता थी. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता आज भी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर दलबदल के कारण जनप्रतिनिधि के पद रिक्त हुए हैं वहां अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
पाटिल ने बताया कि पार्टी की ताकत बढ़ाने वाले नेताओं पर विचार किया जा रहा है. जिन विधानसभा क्षेत्रों से एक आवेदन आए वहां उम्मीदवारों को काम पर लगा दिया गया है और जहां एक से अधिक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए दावेदारी की हैं वहां पार्टी योग्य नेता का चयन मंथन के बाद करेगी.
पाटिल ने बताया कि आघाड़ी में सीटों को छोड़ने को लेकर निर्णय किया जाना अभी बाकी है.
मत विभाजन के लिए वंचित आघाडी को मुख्यमंत्री दे रहे सहयोग
राकांपा नेता जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि मतों के विभाजन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वंचित बहुजन आघाडी को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने वंचित की तारीफ की थी. कल एमआईएम ने वंचित बहुजन आघाडी से नाता तोड़कर अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है.