लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Assembly Election 2019: बुलढाणा विधानसभा सीट को लेकर शिवसेना-भाजपा में खींचतान, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 08:12 IST

पिछले चुनाव में दोनों के अलग-अलग लड़ने से यह सीट कांग्रेस के हर्षवर्धन सपकाल ने जीत ली थी. फिलहाल सीट की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन भाजपा-सेना के इच्छुक प्रत्याशी जोर-शोर  से तैयारी में लगे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देआगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारी के लिए शिवसेना से अनेक नाम सामने आ रहे हैं जिनमें विजयराज शिंदे भी फिर से कमर कसे दिखाई दे रहे हैं. भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रमुख योगेंद्र गोड़े एवं जिला अध्यक्ष ध्रुपदराव सावले प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.

दिनेश मुड़े

भाजपा-सेना में गठबंधन होने की स्थिति में बुलढाणा विधानसभा सीट किसके कोटे में जाएगी, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.  वैसे, यह सीट शिवसेना के कोटे की रही है. दोनों में जब-जब गठबंधन हुआ है यह सीट शिवसेना को मिली है. पिछले चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ीं थी. इस बार गठबंधन की स्थिति में सीट बंटवारे को लेकर बुलढाणा विधानसभा पूरी तरह से उलझती नजर आ रही है.

चिखली और बुलढाणा में अदला-बदली के भी कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा ऐसी भी है कि इस बार चिखली शिवसेना को दिया जाए जबकि बुलढाणा भाजपा को. हालांकि बुलढाणा विधानसभा सीट पर हमेशा से ही शिवसेना का दावा रहा है. यहां से शिवसेना के विजयराज शिंदे तीन बार विधायक रह चुके हैं.

पिछले चुनाव में दोनों के अलग-अलग लड़ने से यह सीट कांग्रेस के हर्षवर्धन सपकाल ने जीत ली थी. फिलहाल सीट की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन भाजपा-सेना के इच्छुक प्रत्याशी जोर-शोर  से तैयारी में लगे हैं. कभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानबाजी से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर जाता है तो कभी सीट मिलने की उम्मीद में सेना कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आने लगता है.  

आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारी के लिए शिवसेना से अनेक नाम सामने आ रहे हैं जिनमें विजयराज शिंदे भी फिर से कमर कसे दिखाई दे रहे हैं. उनके अलावा पार्टी की ओर से अन्य पांच कद्दावरों के नाम भी उछल रहे हैं, जिनमें जालिंधर बुधवत, संजय गायकवाड़, भोजराज पाटिल,डॉ. मधुसूदन सावले तथा धीरज लिंगाड़े शामिल हैं. वहीं भाजपा की ओर से दो मजबूत दावेदार भी ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं.

भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रमुख योगेंद्र गोड़े एवं जिला अध्यक्ष ध्रुपदराव सावले प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख तथा सांसद प्रतापराव जाधव ने उम्मीदवारी का अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे द्वारा किए जाने की बात कह कर फिलहाल चर्चा को विराम दे दिया है.

 एक माह पूर्व जिले के पालकमंत्री तथा राज्यमंत्री डॉ. संजय कुटे ने गठबंधन होने के साथ ही जिले में कुछ जगहों पर  सीट की अदला बदली होने की बात कही थी. बुलढाणा विधानसभा में किस उम्मीदवार को अवसर दें? इस बात को लेकर शिवसेना पहले ही परेशान है. इसी प्रकार भाजपा में  चिखली में भी कई इच्छुक हैं.

किसी एक को देकर अन्य कद्दावरों को नाराज नहीं किया जा सकता, इस बात को ध्यान में रख दोनों सीटें शिवसेना - भाजपा अदला-बदली कर सकती है. इस बात को लेकर कई बार वरिष्ठ स्तर पर चर्चा भी हुई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं होने से चिखली एवं बुलढाणा विधानसभा सीट का मामला उलझता दिखाई दे रहा है. 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019शिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट