लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Assembly Election 2019: बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव, जल्द होगी घोषणा

By नितिन अग्रवाल | Updated: September 27, 2019 10:02 IST

भाजपा का बैकअप प्लान गुरूवार को पार्टी मुख्यालय में सुबह 11 बजे से देर रात तक चली बैठक में पार्टी ने सभी 288 सीटों पर मंथन किया. सूत्र बताते हैं कि संभावित फॉर्मूले पर बात नहीं बनने की स्थिति में पार्टी अपने दम पर चुनाव में उतर सकती है.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने 260 और शिवसेना ने 282 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. तब भाजपा को 122 और शिवसेना को केवल 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस सरकार की लोकप्रीयता को देखते हुए यह मानकर रही है कि शिवसेना से गठबंधन करना उसकी मजबूरी नहीं है.

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना सहित गठबंधन के दूसरे सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे का संभावित फॉर्मूला तय कर लिया. इस फॉमूले के अनुसार भाजपा प्रदेश की आधी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी बची आधी सीटों में से शिवसेना को 126 और 18 पर अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे.

सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक में तय हुए इस फॉर्मूले पर अमल किया जाता है तो शिवसेना को उप मुख्यमंत्री का पद भी दिया जा सकता है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा शिवसेना के साथ चर्चा के बाद की जाएगी.

संभावना है कि सहयोगी दलों के कई नेताओं को पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव में उतार सकती है. इस बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ. ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. प्रधानमंत्री के अमेरिका से वापस लौटने के बाद रविवार को होने वाली पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में इन नामों पर चर्चा के बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी रविवार को ही 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.

भाजपा का बैकअप प्लान गुरूवार को पार्टी मुख्यालय में सुबह 11 बजे से देर रात तक चली बैठक में पार्टी ने सभी 288 सीटों पर मंथन किया. सूत्र बताते हैं कि संभावित फॉर्मूले पर बात नहीं बनने की स्थिति में पार्टी अपने दम पर चुनाव में उतर सकती है. इसके लिए उसके पास बैकअप प्लान भी है. इसी के तहत सभी सीटों पर चर्चा की गई है. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा शिवसेना के अतिरिक्त दूसरे सहयोगी दलों के नेताओं को अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतार सकती है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लड़ा था.

जानिए क्या कहते हैं सीटों के आकंड़े

भाजपा ने 260 और शिवसेना ने 282 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. तब भाजपा को 122 और शिवसेना को केवल 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा अपने दम पर बहुमत से 23 सीटें दूर रह गई थी. हालांकि आज स्थिति पूरी तरह अलग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस सरकार की लोकप्रीयता को देखते हुए यह मानकर रही है कि शिवसेना से गठबंधन करना उसकी मजबूरी नहीं है. वह बहुमत पाने के लिए अपने दम पर जनमत जुटा सकती है. हालांकि अलग-अलग चुनाव लड़ने की स्थिति में भगवा वोटबैंक विभाजन भी हकीकत है. कट सकता है कई मौजूदा विधायकों का टिकट! सूत्रों के अनुसार कई मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है.

बदले जा सकते हैं 25 चेहरे

माना जा रहा है कि लगभग 25 सीटों पर चेहरे बदले जा सकते हैं. इसके पीछे सत्ता विरोधी लहर और दूसरे दलों से आए नेताओं को संतुष्ट करने का मकसद बताया जा रहा है. हालांकि सभी मौजूदा मंत्रियों को फिर से मौका दिया जाएगा. इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, सुधीर मुंगंटिवार, गिरीश महाजन के अतिरिक्त चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और महासचिव सरोज पांडे भी शामिल हुई.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?