महाराष्ट्र चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 125 उम्मीदवारों की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2019 13:57 IST2019-10-01T13:57:48+5:302019-10-01T13:57:48+5:30

महाराष्ट्र में 21 सितंबर को विधान सभा चुनाव के लिए वोट होने हैं। इसके बाद 24 सितंबर को नतीजे सामने आयेंगे।

Maharashtra Assembly election 2019 BJP 125 candidates full list | महाराष्ट्र चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 125 उम्मीदवारों की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र चुनाव-2019 के लिए बीजेपी के 125 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 सितंबर को, 24 को आएंगे नतीजेमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट मिला है

इसी महीने होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी। बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये हैं। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट मिला है। वहीं, चंद्रकात पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे। शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्र सिंह को भी टिकट मिला है। वह सतारा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पंकजा मुंडे को पारली से टिकट मिला है। यहां देखें बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली पूरी लिस्ट...


बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को बैठक की थी। सूत्रों से तभी संकेत मिले थे कि उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया। 

यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को साफ कर दिया कि बीजेपी और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे। 

इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा हो गई है। वह मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा।

Web Title: Maharashtra Assembly election 2019 BJP 125 candidates full list

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे