लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के रडार पर अजीत पवार! बढ़ सकती है डिप्टी सीएम की मुश्किलें

By विनीत कुमार | Updated: October 18, 2020 09:57 IST

सूत्रों के अनुसार ईडी ने जल संसाधन विभाग से 1999 और 2009 के बीच विदर्भ सिंचाई विकास निगम, कृष्णा घाटी सिंचाई परियोजना और कोंकण सिंचाई विकास निगम से जुड़े ठेके, बिलों के भुगतान संबंधी कई जानकारियां मांगी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र सिंचाई विभाग के विभिन्न निगमों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच में जुटा ईडीईडी ने 1999 और 2009 के बीच के कई रिकॉर्ड मांगे हैं, अजीत पवार 1999 से 2009 के बीच जल संसाधन मंत्री थे

विदर्भ सिंचाई विकास निगम के तहत 12 परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इसके रडार पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी आ सकते हैं। ईडी ने महाराष्ट्र सिंचाई विभाग के विभिन्न निगमों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ईडी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'ईडी ने विदर्भ सिंचाई विकास निगम, कृष्णा घाटी सिंचाई परियोजना और कोंकण सिंचाई विकास निगम से जुड़े ठेकेदारों को भुगतान किए गए बिलों की मांग की है। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बांध परियोजनाओं के लिए ठेके, संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधिक जानकारी भी मांगी है। ईडी ने 1999 और 2009 के बीच के रिकॉर्ड मांगे गए हैं।'

अजीत पवार 1999 से 2009 के बीच जल संसाधन मंत्री थे। पिछले साल दिसंबर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डिप्टी सीएम को क्लीन चिट दिया था। इस संबंध में 27 नवंबर को हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया था। इसके अगले दिन यानी 28 नवंबर को महाविकास अघाड़ी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। 

ईडी की जांच की ये बातें इस समय सामने आ रही हैं जब हाल में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की  जल संरक्षण परियोजना, 'जलयुक्त शिवर अभियान', की जांच के आदेश दिए हुए हैं।

ये भी दिलचस्प है कि करीब एक हफ्ते पहले ही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा पवार और अन्य को 25,000 करोड़ के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंकों में अनियमितता के मामले में क्लीन चिट दिया जा चुका है। ईओडब्ल्यू ने पिछले महीने इस मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। वहीं, ED ने कोर्ट में EOW के कदम का विरोध किया है।

बहरहाल, इस बीच महाराष्ट्र में सोलापुर और पुणे जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे पवार ने ईडी की जांच पर टिप्पणी करने से फिलहाल मना कर दिया है। उन्होंने हालांकि ये जरूर कहा कि जलयुक्त शिवर मामले में किसी द्वेष के कारण जांच के आदेश नहीं दिए गए। उन्होंने कहा, 'कैबिनेट में कुछ मंत्रियों ने मुद्दों को उठाया कि अगर सीएजी ने खुद इस पर सवाल उठाए हैं, तो उसकी जांच होनी चाहिए। इसलिए, मुख्यमंत्री ने एक एसआईटी के माध्यम से इस पर खुली जांच का आदेश दिया है।' 

टॅग्स :अजित पवारप्रवर्तन निदेशालयमनी लॉऩ्ड्रिंग मामला
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट