लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हिंसा में शिवसेना सांसद की पत्नी को एक साल की जेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2019 07:54 IST2019-05-01T07:54:17+5:302019-05-01T07:54:17+5:30

लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान के दिन शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में एक कांस्टेबल जख्मी हो गया था।

Lok Sabha Elections 2019: Shiv Sena MP's wife gets one year jail in electoral violence | लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हिंसा में शिवसेना सांसद की पत्नी को एक साल की जेल

लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हिंसा में शिवसेना सांसद की पत्नी को एक साल की जेल

Highlightsदक्षिण मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी शेवाले को मिली सजाशिवसेना सांसद की पत्नी के साथ 17 कार्यकर्ताओं को भी सजा सुनाई गई है।

मुंबई की एक अदालत ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के मामले में शिवसेना सांसद की पत्नी और पार्टी के 17 कार्यकर्ताओं को मंगलवार को एक साल जेल की सजा सुनवाई। 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में एक कांस्टेबल जख्मी हो गया था। इसी मामले में शिवसेना सांसद की पत्नी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सजा सुनाई गई है। 

सत्र अदालत के न्यायाधीश डीके गुडधे ने दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी शेवाले और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 149, 427 के तहत दोषी पाया। बहरहाल, उन्हें हत्या की कोशिश समेत अन्य आरोपों से बरी कर दिया गया। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Shiv Sena MP's wife gets one year jail in electoral violence