एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, नालासोपारा से लड़ सकते हैं चुनाव

By भाषा | Published: September 13, 2019 08:32 PM2019-09-13T20:32:53+5:302019-09-13T20:32:53+5:30

शर्मा मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनकी ख्याति मुठभेड़ में बदमाशों को ढेर करने की थी। उन्होंने जुलाई में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

Encounter specialist Pradeep Sharma joins Shiv Sena, can contest elections from Nalasopara | एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, नालासोपारा से लड़ सकते हैं चुनाव

शिवसेना नेता पार्टी के प्रति वफादारी प्रकट करने के लिए कलाई पर शिव बंधन बांधते हैं।

Highlightsसूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें शिवसेना से टिकट मिल सकता है।वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ से मशहूर पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो गए।

चर्चा है कि वह नालासोपारा से चुनाव लड़ सकते हैं। शर्मा मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनकी ख्याति मुठभेड़ में बदमाशों को ढेर करने की थी। उन्होंने जुलाई में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें शिवसेना से टिकट मिल सकता है। वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए। उद्धव ने खुद शर्मा की कलाई पर ‘शिव बंधन’ बांधा। शिवसेना नेता पार्टी के प्रति वफादारी प्रकट करने के लिए कलाई पर शिव बंधन बांधते हैं।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे काम करने के लिए अच्छा मंच मिल रहा है।’’ 

Web Title: Encounter specialist Pradeep Sharma joins Shiv Sena, can contest elections from Nalasopara

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे