देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा-"शिवसेना बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ थी लेकिन सत्ता के लिए चुप है"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2019 13:02 IST2019-12-28T13:02:38+5:302019-12-28T13:02:38+5:30

बीजेपी समर्थित संविधान मंच ने अगस्त क्रांति मैदान के बाहर एक प्रो-सीएए रैली का आयोजन किया था, जो एक हफ्ते पहले ही सीएए विरोधी रैली का गवाह बनी थी। पुलिस ने समर्थक CAA रैली में  करीब 6,000 की भीड़ का अनुमान लगाया है। 

Devendra Fadnavis targeted the Shiv Sena, saying - "Shiv Sena was against Bangladeshi infiltration but is silent for power" | देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा-"शिवसेना बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ थी लेकिन सत्ता के लिए चुप है"

विरोधी सीएए प्रदर्शनकारियों को जुलूस निकालने की अनुमति दी।

Highlightsराज्य सरकार ने कहा, उन्हें अगस्त क्रांति मैदान से गिरगांव चौपाटी में लोकमान्य तिलक की प्रतिमा तक जुलूस निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया।विरोधी सीएए प्रदर्शनकारियों को जुलूस निकालने की अनुमति दी।

भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक रैली में शिवसेना पर तीखा हमला किया। बीजेपी समर्थित संविधान मंच ने अगस्त क्रांति मैदान के बाहर एक प्रो-सीएए रैली का आयोजन किया था, जो एक हफ्ते पहले ही सीएए विरोधी रैली का गवाह बनी थी। पुलिस ने समर्थक CAA रैली में  करीब 6,000 की भीड़ का अनुमान लगाया है। 

टाइम्सेस ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा, " शिवसेना बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ थी और उन्हें बाहर करने की अपनी मांग में मुखर थी अचानक कुर्सी और सत्ता के लिए अपने प्यार के कारण चुप हो गई है।”

राज्य सरकार ने कहा, उन्हें अगस्त क्रांति मैदान से गिरगांव चौपाटी में लोकमान्य तिलक की प्रतिमा तक जुलूस निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया, जबकि विरोधी सीएए प्रदर्शनकारियों को जुलूस निकालने की अनुमति दी। उन्होंने कहा, “सत्ता के लिए, उन्होंने (शिवसेना) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में (वी। डी।) सावरकर के खिलाफ नारे लगाए जाने पर भी चुप रहे। कांग्रेस और वाम दल सावरकर की आलोचना करने वालों के साथ खड़े हैं और अब हमारे मित्र (सेना) उनके साथ खड़े हैं। ”

English summary :
Devendra Fadnavis targeted the Shiv Sena, saying - "Shiv Sena was against Bangladeshi infiltration but is silent for power"


Web Title: Devendra Fadnavis targeted the Shiv Sena, saying - "Shiv Sena was against Bangladeshi infiltration but is silent for power"

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे