महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सुबह से अभी तक के ताजा घटनाक्रम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 11:27 IST2019-11-25T11:27:42+5:302019-11-25T11:27:42+5:30
शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ 25 साल की दोस्ती की कदर नहीं कर सकती वह क्या अजित पवार का साथ देगी।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी तक के ताजा घटनाक्रम
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी रस्साकशी के बीच सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई में उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर नोटिस जारी किए। गठबंधन ने फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय के विरोध में याचिका दायर की थीं। न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी नोटिस जारी किए। ताजा घटनाक्रम इस प्रकार हैं :
सुबह 10:46: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, कई ऐसे प्रश्न हैं जिस पर चर्चा करना जरूरी है
सुबह 10:42: सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई
सुबह 9:45: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई। कांग्रेस दोनों सदन में देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार के शपथ से जुड़ा मुद्दा उठा सकती है।
सुबह 9:40 : शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ 25 साल की दोस्ती की कदर नहीं कर सकती वह क्या अजित पवार का साथ देगी।
सुबह 9:09 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब "जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है। भाषा निहारिका रंजन रंजन