Coronavirus: महाराष्ट्र के नागपुर के लिए अच्छी खबर, अब तक 33% मरीज हुए स्वस्थ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 4, 2020 08:53 IST2020-05-04T08:40:52+5:302020-05-04T08:53:40+5:30

Coronavirus in Nagpur: नागपुर में रविवार को केवल एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया. इसी के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है.

Coronavirus: Nagpur 33 percent gets treated of covid-19, one case came on Sunday | Coronavirus: महाराष्ट्र के नागपुर के लिए अच्छी खबर, अब तक 33% मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना को लेकर नागपुर के लिए अच्छी खबर (फाइल फोटो)

Highlightsनागपुर में अब तक 50 मरीज हो चुके हैं कोरोना बीमारी से ठीकदेश में कोरोना मुक्त होने की रफ्तार 24.6 फीसदी है, महाराष्ट्र में यह 17 फीसदी है

नागपुर के लिए अच्छी खबर है. जहां यहां संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार बढ़ी है. अब तक शहर में 33 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यहां रविवार को चार मरीज कोरोनामुक्त हुए. अब तक कुल 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं रविवार को एक नमूना पॉजीटिव आने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 151 हो चुकी है. खासबात यह है कि देश में कोरोना मुक्त होने की रफ्तार 24.6 फीसदी है. जबकि महाराष्ट्र में यह 17 फीसदी है. लेकिन नागपुर के आंकड़े निश्चित तौर पर उत्साह बढ़ाने वाले हैं. विदर्भ में अब तक 94 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केरल में सर्वाधिक 80 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

सतरंजीपुरा निवासी 30 वर्षीय महिला के नमूने शनिवार को एम्स की प्रयोगशाला में पॉजीटिव आए थे लेकिन जानकारी आज जारी की गई. महिला को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया. रोगी में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए. मेयो में इलाज के लिए भर्ती किया गया. 15 वर्षीय लड़की ने कोरोना को हराया नागपुर में पुन: चार मरीज के कोरोनामुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया.

सतरंजीपुरा निवासी 15 वर्षीय लड़की का नमूना 12 अप्रैल को पॉजीटिव आया था. मेडिकल में भर्ती कराया गया. 14 दिन बाद नमूने निगेटिव आने पर रविवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही मोमिनपुरा निवासी 42 वर्षीय व सतरंजीपुरा निवासी 30 वर्षीय पुरुष मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आई.

उन्हें मेयो से डिस्चार्ज किया गया. वहीं शनिवार की रात में सतरंजीपुरा निवासी 23 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उन्हें भी मेयो से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Web Title: Coronavirus: Nagpur 33 percent gets treated of covid-19, one case came on Sunday

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे