नागपुर में पानी के पाउच में बिक रही शराब, महिला सहित तीन गिरफ्तार, लकड़गंज में मिला अड्डा

By आनंद शर्मा | Updated: March 29, 2020 21:58 IST2020-03-29T21:58:06+5:302020-03-29T21:58:23+5:30

आरोपी संगीता आशीष बोरकर (30) जूना बगड़गंज, मनीष सुधाकर दहीकर (28) आदर्श नगर तथा अब्दुल सद्दाम अब्दूल रसीद (31) बड़ा ताजाबाद हैं. 

coronavirus Liquor sold in water pouches in Nagapur, three arrested including woman, base found in Lakdganj | नागपुर में पानी के पाउच में बिक रही शराब, महिला सहित तीन गिरफ्तार, लकड़गंज में मिला अड्डा

नागपुर में पानी के पाउच में बिक रही शराब, महिला सहित तीन गिरफ्तार, लकड़गंज में मिला अड्डा

Highlightsशहर की कई झोपड़पट्टी में इस तरह शराब की बिक्री की जा रही है. जहां देश में लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा है, वहीं अवैध शराब विक्रेता चांदी काट रहे हैं.

नागपुर: पानी के पाउच में भरकर शराब की तस्करी करने पर महिला सहित तीन आरोपियों को लकड़गंज पुलिस ने पकड़ा है. उनसे महुआ शराब सहित पांच हजार रुपए का माल बरामद किया गया है. आरोपी संगीता आशीष बोरकर (30) जूना बगड़गंज, मनीष सुधाकर दहीकर (28) आदर्श नगर तथा अब्दुल सद्दाम अब्दूल रसीद (31) बड़ा ताजाबाद हैं. 

संगीता बोरकर जूना बगड़गंज में रहती है. पुलिस को उसके प्लास्टिक के पाउच में शराब भरकर बिक्री किए जाने का पता चला. पुलिस ने संगीता के घर पर दबिश दी. वह दोनों साथियों के साथ घर में ही मिल गई. वह इलेक्ट्रिक मशीन पर प्लास्टिक की पन्नी से पाउच बना रहे थे. पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने लॉकडाउन की वजह से गरीबों को पानी बांटने के लिए पाउच बनाए जाने का झांसा दिया. पुलिस को संदेह हुआ.

भरे हुए पाउच की जांच करने पर महुआ शराब मिली. पुलिस ने महुआ शराब और पाउच बनाने की मशीन सहित पांच हजार रुपए का सामान बरामद कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी कुछ दिनों से अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे. बगड़गंज और अन्य परिसर के लोगों को यह पाउच बेच रहे थे. लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दे दी. 

शहर की कई झोपड़पट्टी में इस तरह शराब की बिक्री की जा रही है. जहां देश में लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा है, वहीं अवैध शराब विक्रेता चांदी काट रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ शराब निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई डीसीपी राहुल माकणिकर के मार्गदर्शन में थानेदार नरेंद्र हिवरे, पीएसआई सुनील राऊत, एएसआई रवि राठौड़, हवलदार दीपक कारोकार, नितिन तिवारी, लक्ष्मीकांत गावंडे, फिरोज खान तथा रूपाली ने की. 

Web Title: coronavirus Liquor sold in water pouches in Nagapur, three arrested including woman, base found in Lakdganj

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे