बहुमत मिलने पर भी शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 10, 2019 00:35 IST2019-10-10T00:06:02+5:302019-10-10T00:35:20+5:30
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन लोकमत समूह पहुंचे थे। यहां पहुंचकर शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बात की है।

बहुमत मिलने पर भी शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भरोसा दिलाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी को बहुमत मिल भी जाएगा तो वह सरकार शिवसेना के साथ ही बनाएगी. राज्य में चुनाव संबंधी पार्टी की जिम्मेदारियों के निर्वाहन के लिए शहर में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन ने आज लोकमत समूह के संपादकों को मुलाकात के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में 303 सीटों को जीतने के बाद भी उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाई.भविष्य में भी इसी बात को दोहराया जाएगा.
मगर यदि किसी नेता के परिवार के सदस्य पहले से ही पार्टी में चुनाव लड़ते आ रहे हैं, तो उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने विकास की दिशा में अच्छा काम किया है. चुनाव में इस बात का लाभ अवश्य मिलेगा.

