बहुमत मिलने पर भी शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 10, 2019 00:35 IST2019-10-10T00:06:02+5:302019-10-10T00:35:20+5:30

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन लोकमत समूह पहुंचे थे। यहां पहुंचकर शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बात की है।

BJP will form government with Shiv Sena even after getting majority | बहुमत मिलने पर भी शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

बहुमत मिलने पर भी शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

Highlightsशहनवाज ने दावा किया कि राज्य सरकार ने विकास की दिशा में अच्छा काम किया हैशहनवाज ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बहुत अच्छा माहौल है, जिसका लाभ मिलेगा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भरोसा दिलाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी को बहुमत मिल भी जाएगा तो वह सरकार शिवसेना के साथ ही बनाएगी. राज्य में चुनाव संबंधी पार्टी की जिम्मेदारियों के निर्वाहन के लिए शहर में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन ने आज लोकमत समूह के संपादकों को मुलाकात के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में 303 सीटों को जीतने के बाद भी उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाई.भविष्य में भी इसी बात को दोहराया जाएगा.

शाहनवाज हुसैन कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा मजबूत स्थिति में है. इस बार शिवसेना के साथ गठबंधन होने के कारण पिछली बार से बेहतर स्थिति है.भाजपा प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि उनकी पार्टी में कई दागदार नेताओं को भी शामिल किया गया है, तो उनका कहना था  - इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देगी.

मगर यदि किसी नेता के परिवार के सदस्य पहले से ही पार्टी में चुनाव लड़ते आ रहे हैं, तो उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने विकास की दिशा में अच्छा काम किया है. चुनाव में इस बात का लाभ अवश्य मिलेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बहुत अच्छा माहौल है, जिसका लाभ मिलेगा.इस मौके पर महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, लोकमत समूह के एडिटर इन चीफ राजेंद्र दर्डा, ‘लोकमत’ के संपादक चक्रधर दलवी, सुधीर महाजन, ‘लोकमत समाचार’ के कार्यकारी संपादक अमिताभ श्रीवास्तव और ‘लोकमत टाइम्स’ के निवासी संपादक योगेश गोले उपस्थित थे.

Web Title: BJP will form government with Shiv Sena even after getting majority

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे