Maharashtra Election: बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, ये रही लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2020 01:26 PM2020-05-08T13:26:31+5:302020-05-08T13:31:43+5:30

सकी घोषणा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने की। इस लिस्ट में बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

BJP releases list of candidates for Maharashtra Legislative council scheduled to be held on 21st May | Maharashtra Election: बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, ये रही लिस्ट

Maharashtra Election: बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, ये रही लिस्ट

Highlightsराज्य विधान में 288 सीटें हैं जिसमें भाजपा 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के क्रमश: 56, 54 और 44 विधायक हैं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 21 मई को होने वाले द्विवार्षिक महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसकी घोषणा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने की। इस लिस्ट में प्रविण दंटके, गोपीचंद पडलकर, अजित गोपछडे रणजितसिंह मोहिले पाटील का नाम शामिल है।

इससे पहले महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने राज्य विधान परिषद की नौ सीटों के लिए 21 मई को होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे की उम्मीदवारी पर मोहर लगा दी थी। दरअसल ठाकरे न तो विधानसभा के सदस्य हैं और न ही विधान परिषद के इसलिए उन्हें किसी एक सदन की सदस्यता हासिल करनी जरूरी है।

 

संविधान के अनुसार पद ग्रहण करने के छह माह के भीतर उनका विधानसभा या विधान परिषद दोनों में से किसी एक का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है और ऐसा नहीं कर पाने की हालत में उन्हें पद त्यागना होगा। पार्टी के एक नेता ने कहा,‘‘ठाकरे और गोरे दो सीटों के लिए शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। हम उनके निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी की वर्तमान संख्या को देखते हुए हम ऊपरी सदन में दो उम्मीदवारों को आसानी से चुन सकते हैं।’’

गोरे विधान परिषद की उप सभापति हैं। शिव सेना नेता ने बताया कि ठाकरे अगले कुछ दिन में नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मई है और नामांकन वापस लेने के अंतिम तारीख 14 मई है।

राज्य विधान में 288 सीटें हैं जिसमें भाजपा 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के क्रमश: 56, 54 और 44 विधायक हैं। भाजपा विधान परिषद चुनाव में अपने चार उम्मीदवारों को जिताने की जुगत में लगी है।

Web Title: BJP releases list of candidates for Maharashtra Legislative council scheduled to be held on 21st May

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे