आशीष शेलार बने महाराष्ट्र विधानमंडल में भाजपा के नए मुख्य सचेतक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 16, 2019 08:29 IST2019-12-16T08:29:26+5:302019-12-16T08:29:26+5:30

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीत सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. शीत सत्र केवल छह दिनों का होगा. माना जा रहा है कि ये सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है.

Ashish Shelar becomes new Chief Whip of BJP in Maharashtra Legislature | आशीष शेलार बने महाराष्ट्र विधानमंडल में भाजपा के नए मुख्य सचेतक

आशीष शेलार महाराष्ट्र विधानमंडल में भाजपा के नए मुख्य सचेतक

महाराष्ट्र के भाजपा विधानमंडल दल ने रविवार को आशीष शेलार को विधानमंडल में पार्टी का मुख्य सचेतक और देवयानी फरांडे को विधानसभा में पार्टी का सचेतक नियुक्त किया. पार्टी ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार शाम को यह घोषणा की.

भाजपा के पूर्व मुंबई अध्यक्ष शेलार ने बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था. विधायक के रूप में उनका यह दूसरा कार्यकाल है. शेलार को शिवसेना के गढ़ बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में 2017 के चुनाव में भाजपा के बहुत अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जाता है. भाजपा ने अत्यंत कड़े मुकाबले में 82 सीटें जीती थीं और वह शिवसेना से महज दो सीटें पीछे रह गई थी.

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीत सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. शीत सत्र केवल छह दिनों का होगा. माना जा रहा है कि ये सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को मुद्दा बना कर विधानमंडल के भीतर और बाहर शिवसेना को अड़चन में डालने की रणनीति अख्तियार की है. देवेंद्र फड़नवीस ने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए लाचार हुई शिवसेना स्वतंत्रता संगाम्र सेनानी सावरकर के सम्मान के लिए सौदेबाजी पर उतारू हो गई है. 

वहीं, सावरकर को भारत रत्न देने की प्रदेश भाजपा की मांग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने ने जवाब दिया कि कि केंद्र उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दे रही. उद्घव ठाकरे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सावरकर के विचारों पर नहीं चल रही. नागरिकता संशोधन बिल भी सावरकर के विचारों से मेल नहीं खाता.

Web Title: Ashish Shelar becomes new Chief Whip of BJP in Maharashtra Legislature

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे