अतुल शर्मा
लोकसभा 2014 के चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के भाजपा के उम्मीदवार अरुण अड़सड़ के समर्थन में चांदुर (रेलवे) में सभा को संबोधित किया था. बावजूद इसके कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र जगताप ने अरुण अड़सड़ को शिकस्त दी थी.
वीरेंद्र जगताप को 70,879 और भाजपा के अरुण अड़सड़ को 69,905 वोट मिले थे. उन्हें करीब 974 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से धामणगांव (रेलवे) में दो बार विधायक रह चुके वीरेंद्र जगताप को टिकट दिया गया था. वहीं भाजपा ने अरुण अड़सड़ को टिकट दी थी.
भाजपा इस सीट को कांग्रेस से हथियाना चाहती थी. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 अक्तूबर 2014 को चांदुर (रेलवे) में हुई प्रचार सभा में करीब 20 हजार लोग आए थे. लेकिन यह भीड़ जीत में तब्दील नहीं हो सकी.
सभा में वर्धा के सांसद रामदास तड़स, प्रवीण पोटे, किरण पातुरकर, निवेदिता चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.