अनुच्छेद 370ः कांग्रेस ने कहा- महाराष्ट्र के लोगों के पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में रिजॉर्ट बनाने में क्यों

By भाषा | Updated: September 4, 2019 19:14 IST2019-09-04T19:14:58+5:302019-09-04T19:14:58+5:30

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक बयान में कहा, "ऐसे हालात में महाराष्ट्र के लोगों के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र के हित में करने के बजाय मोदी सरकार की छवि बनाने और कश्मीर से जुड़े फैसले को सही ठहराने के लिये किया जा रहा है।" 

Article 370: Congress said - Why use the money of the people of Maharashtra to build a resort in Jammu and Kashmir | अनुच्छेद 370ः कांग्रेस ने कहा- महाराष्ट्र के लोगों के पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में रिजॉर्ट बनाने में क्यों

कांग्रेस ने श्रीनगर और लद्दाख में दो रिजॉर्ट बनाने की महाराष्ट्र सरकार की योजना पर निशाना साधा।

Highlights राज्य सरकार की योजना जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख के लेह में दो पर्यटक रिजॉर्ट बनाने की है।इनका निर्माण महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के जरिये किया जाएगा।

कांग्रेस ने श्रीनगर और लद्दाख में दो रिजॉर्ट बनाने की महाराष्ट्र सरकार की योजना पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह कदम मोदी सरकार की छवि बनाने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सही ठहराने का प्रयास है।

महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार रावल ने मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार की योजना जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख के लेह में दो पर्यटक रिजॉर्ट बनाने की है। इनका निर्माण महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के जरिये किया जाएगा।

इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि राज्य में एमटीडीसी के रिजॉर्ट खुद ही बदतर हालत में है और इन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये और निवेश की जरूरत है। सावंत ने एक बयान में कहा, "ऐसे हालात में महाराष्ट्र के लोगों के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र के हित में करने के बजाय मोदी सरकार की छवि बनाने और कश्मीर से जुड़े फैसले को सही ठहराने के लिये किया जा रहा है।" 

Web Title: Article 370: Congress said - Why use the money of the people of Maharashtra to build a resort in Jammu and Kashmir

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे