18 जुलाई को पीएम मोदी से मिलेंगे अजित पवार, राजग की बैठक में भाग भी लेंगे, प्रफुल्ल पटेल साथ होंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 15, 2023 21:18 IST2023-07-15T21:16:20+5:302023-07-15T21:18:14+5:30

18 जुलाई को प्रधानमंत्री से मिलकर नरेन्द्र मोदी से मिलकर किसानों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाएंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार। प्रफुल्ल पटेल के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में भाग भी लेंगे।

Ajit Pawar will meet PM Modi on July 18 will also participate in NDA meeting Praful Patel will be with him | 18 जुलाई को पीएम मोदी से मिलेंगे अजित पवार, राजग की बैठक में भाग भी लेंगे, प्रफुल्ल पटेल साथ होंगे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे18 जुलाई को प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाएंगेअजित पवार समेत नौ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे

नासिक: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि उनका 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है और बैठक के दौरान वह राज्य में किसानों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाएंगे। शुक्रवार को वित्त और योजना विभाग हासिल करने वाले अजित ने कहा कि वह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अन्य विधायक विभागों के आवंटन से खुश हैं।

अजित पवार समेत नौ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे। मीडिया से बातचीत में अजित ने कहा, ‘‘मैं 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करूंगा। बैठक के दौरान, मैं उनके समक्ष किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाऊंगा। (राकांपा नेता) प्रफुल्ल पटेल और मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में भाग लेंगे।’’

उपमुख्यमंत्री नासिक में ‘शासन आपल्या दारी’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि चूंकि शिंदे के नेतृत्व वाला गुट प्रमुख विभाग छोड़ने को तैयार नहीं था, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा गया था। इस बारे में पूछे जाने पर राकांपा नेता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। यह अनावश्यक रूप से माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। हम विभागों के आवंटन से खुश हैं।’’

अजित ने कहा, ‘‘(मंत्रिमंडल में) लगभग 14 पद खाली हैं और मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।’’ मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में एक सवाल के जवाब में अजित ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री फैसला करेंगे, मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा।’’ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अब 28 कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन कोई राज्य मंत्री नहीं है। मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। ऐसी अटकलें थीं कि शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राज्य में लंबित निकाय चुनावों के बारे में पूछे जाने पर अजित ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण सहित चार से पांच मुद्दे उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार होने और संबंधित मुद्दों पर शीर्ष अदालत के फैसले के बाद राज्य में चुनाव होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में समान प्रगति होगी और कोई मतभेद नहीं होगा। राज्य में कई समुदाय और जातियां हैं। हम सबको साथ लेकर चलेंगे। महायुति (महागठबंधन) में, हम मिलकर काम करेंगे और सभी के विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे।’’ जब अजित से पूछा गया कि नासिक में उनके स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर में राकांपा संस्थापक शरद पवार की तस्वीरें गायब हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘पवार साहब हमारी प्रेरणा हैं, हमारे आदर्श हैं। उनकी तस्वीर मेरे केबिन में है।’’

शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हाथ से जुड़ी सर्जरी हुई। अजित ऑपरेशन के पश्चात अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रतिभा पवार से मिलने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार के आधिकारिक आवास ‘सिल्वर ओक’ गए। अपने दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि राजनीति और परिवार अलग-अलग चीजें हैं। अजित ने कहा, ‘‘हम परिवार और परंपराओं को महत्व देते हैं। काकी (प्रतिभा पवार) को कुछ चोट लगी थी और उनका ऑपरेशन किया गया था। मैं दोपहर में जाना चाहता था, लेकिन नहीं जा सका, इसलिए शाम को गया। पवार साहब, काकी और सुप्रिया (सुले), तीनों वहां थे...राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।’’

राकांपा के नाम और चुनाव चिह्न पर पवार ने कहा, ‘‘हम लोगों के मुद्दों के समाधान के लिए सरकार में हैं। किसी की विधानसभा सदस्यता पर कोई आंच नहीं आएगी। हम उन लोगों के विश्वास को ठेस नहीं पहुंचाएंगे, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है।’’ जल की मौजूदा स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। अजित ने कहा कि बांधों में जल स्तर कम हो गया है और पानी का सावधानी से उपयोग करने की जरूरत है। 

Web Title: Ajit Pawar will meet PM Modi on July 18 will also participate in NDA meeting Praful Patel will be with him

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे