उपमुख्यमंत्री के पद की दौड़ में आगे हैं अजीत पवार, कहा-मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा

By भाषा | Updated: December 27, 2019 18:42 IST2019-12-27T18:42:40+5:302019-12-27T18:42:40+5:30

पवार ने यहां बालेवाडी स्टेडियम में एक खेल-कूद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को होगा। मीडिया की खबरों और राज्य के विभिन्न नेताओं के बयानों से संकेत मिला है कि बारामती के विधायक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद की दौड़ में आगे हैं।

Ajit Pawar is ahead in the race for the post of Deputy Chief Minister, said - I will follow the direction of the party leadership | उपमुख्यमंत्री के पद की दौड़ में आगे हैं अजीत पवार, कहा-मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा

राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को होगा।

Highlightsपवार ने कहा, ‘‘ मैंने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा।’’पवार कुछ समय के लिए राकांपा से अलग होकर भाजपा की देवेंद्र फड़नवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में उनके शामिल होने पर फैसला करेगा।

पवार ने यहां बालेवाडी स्टेडियम में एक खेल-कूद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को होगा। मीडिया की खबरों और राज्य के विभिन्न नेताओं के बयानों से संकेत मिला है कि बारामती के विधायक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद की दौड़ में आगे हैं।

तीस दिसंबर को उनके मंत्रिपद की शपथ लेने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘ मैंने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा।’’ पवार कुछ समय के लिए राकांपा से अलग होकर भाजपा की देवेंद्र फड़नवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे। लेकिन यह सरकार महज 80 घंटे ही चल पायी थी और बारामती के सांसद अपने मार्गदर्शक शरद पवार के पास लौट गये थे। 

Web Title: Ajit Pawar is ahead in the race for the post of Deputy Chief Minister, said - I will follow the direction of the party leadership

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे