लाइव न्यूज़ :

चादर में लपेट... डंडों के सहारे गर्भवती को पहुंचाया गया अस्पताल, मध्य प्रदेश में दिखी बदहाल सिस्टम की तस्वीर

By अंजली चौहान | Updated: September 25, 2023 13:56 IST

मध्य प्रदेश में गर्भवती महिला को खराब सड़क के कारण चादर में लपेट कर महिला को अस्पताल ले जाया गया।

Open in App

बड़वानी: मध्य प्रदेश में बदहाल सिस्टम की ऐसी तस्वीर सामने आी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। राज्य के एक गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों और बाढ़ वाले नाले के कारण एम्बुलेंस उसके घर तक नहीं पहुंच सकी।

एम्बुलेंस न जाने के कारण 27 वर्षीय एक गर्भवती महिला ने सड़क के किनारे बच्चे को जन्म देना पड़ा। यह घटना पानसेमल तहसील के खामघाट गांव में शनिवार शाम को हुई, महिला को कपड़े में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया और यात्रा के दौरान उसने बच्चे को जन्म दिया। 

महिला ने भाई का कहना है कि मेरी बहन को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद हमने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन खराब सड़क और उफनते नाले के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी। फिर हमने उसे एक कपड़े में लपेटा और एक उफनते नाले के पार अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया।

लगभग तीन से चार किलोमीटर तक चलने के बाद, परिवार एम्बुलेंस पाने में कामयाब रहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पानसेमल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल के डॉक्टर अमृत बामनके ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे एक महिला को एंबुलेंस से ले जाया गया। हमने उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

उन्होंने कहा कि वह पहले ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी, हमने यहां केवल उसकी नाल निकाली थी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, मां और बच्चे दोनों को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे स्वस्थ हैं। बहरहाल, महिला के भाई ठाकुर ने भी दावा किया कि उन्होंने सड़क की मरम्मत की मांग रखी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है, और कहा कि उनके परिवार की लगभग दो से तीन महिलाओं ने पहले भी इसी तरह की स्थिति में सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया था। 

टॅग्स :Madhya PradeshMadhya Pradesh government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव