सनातन नहीं सनातन के खिलाफ बोलने वाले विचार खत्म हो जाएंगे, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बोले फड़नवीस

By मुकेश मिश्रा | Published: September 18, 2023 07:00 PM2023-09-18T19:00:06+5:302023-09-18T19:26:41+5:30

इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि सनातन धर्म भारत की प्राचीन संस्कृति है। इसे कोई खत्म नहीं कर सकता। हाँ, इसके खिलाफ बोलने वाले जरूर खत्म हो जायेंगे।

Those who speak against Sanatan, not Sanatan, will be destroyed, Fadnavis said in the election state of Madhya Pradesh | सनातन नहीं सनातन के खिलाफ बोलने वाले विचार खत्म हो जाएंगे, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बोले फड़नवीस

सनातन नहीं सनातन के खिलाफ बोलने वाले विचार खत्म हो जाएंगे, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बोले फड़नवीस

Highlightsमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, सनातन धर्म भारत की प्राचीन संस्कृति हैउन्होंने कहा, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता, इसके खिलाफ बोलने वाले जरूर खत्म हो जायेंगेभाजपा नेता ने कहा विपक्ष के इंडिया एलायंस पर भी किया प्रहार

इंदौर: मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत की प्राचीन संस्कृति है। इसे कोई खत्म नहीं कर सकता। हाँ, इसके खिलाफ बोलने वाले जरूर खत्म हो जायेंगे।

फड़नवीस ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले क्या इसी तरह किसी दूसरे धर्म के बारे में बोल सकते है? यदि दूसरे धर्म के बारें में बोला तो देश मे हंगामा हो जायेगा। हिन्दू धर्म को गाली देकर आपने आपको सेक्युलर कहते है। इससे बड़ी मूर्खता और कोई नहीं। उन्होंने कहा कि भारत मे जो सबसे प्राचीन संस्कृति है वह सनातन संस्कृति है। इसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता। इतना जरूर है कि सनातन के खिलाफ बोलने वाले विचार जरूर खत्म हो जायेंगे।

फड़नवीस ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे सुबह क्या बोलते है। यह शाम को मालूम नहीं होता। शाम को जो बोलते है वह दूसरे दिन मालूम नहीं होता। वे कांग्रेस के बड़े नेता जरूर है लेकिन उनके बयानों को  कोई सीरियसली नहीं लेता। इंडिया एलायंस पर कहा कि उस कुनबे में सब नेता है। एक-एक पार्टी के दो दो नेता। ऐसा एलायंस कभी कारगर नहीं हो सकता। 

उन्होंने आगे कहा, एलायंस वह होता है जो एक दूसरे को सहयोग करें। जो एलायंस मोदी जो को हराने के लिए विपक्ष ने बनाया है उसमें ऐसी पार्टियों को जोड़ गया है जो एक दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं रखती। क्या पश्चिम बंगाल में जा कर अखिलेश यादव वोट दिला सकते हैं, या ममता बैनर्जी उत्तर प्रदेश में वोट दिला सकती है?

फड़नवीस ने तेलांगना में सोनिया गांधी के 6 गारंटी के वादे पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओ से पूछना चाहता हूँ कि जिस जिस प्रदेश में  गारंटी दी वहां कितनी गारंटी पूरी की। कांग्रेस नेता सिर्फ झूठ बोलते है। मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है, वह दिखाई पड़ता है। 

मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा पर फड़नवीस ने कहा कि जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। राजस्थान में भी परिवर्तन यात्रा को बड़ा समर्थन मिल रहा है। दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी।

Web Title: Those who speak against Sanatan, not Sanatan, will be destroyed, Fadnavis said in the election state of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे