सिवनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन-दर्शन, जन-समस्याओं का किया निराकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2023 13:14 IST2023-07-20T13:13:15+5:302023-07-20T13:14:42+5:30

मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा चौक निवासी वृद्धा सोनवती कुड़ापे के घर पहुँचे, जो टूटा-फूटा था। सीएम ने तुरंत उन्हें घर बनाने के लिये अपने स्वेच्छानुदान से ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत की।

Shivraj Singh Chouhan's public visit in Seoni solved public problems | सिवनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन-दर्शन, जन-समस्याओं का किया निराकरण

(फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सिवनी में विकास पर्व के दौरान सर्वप्रथम जन-दर्शन किया।उन्होंने जनता की समस्याएँ सुनी और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।सीएम ने कुड़ापे को गले लगाकर कहा कि वे बिल्कुल चिंता न करें, उनका भाई उनके साथ है।

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सिवनी में विकास पर्व के दौरान सर्वप्रथम जन-दर्शन किया। उन्होंने जनता की समस्याएँ सुनी और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।

मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा चौक निवासी वृद्धा सोनवती कुड़ापे के घर पहुँचे, जो टूटा-फूटा था। सीएम ने तुरंत उन्हें घर बनाने के लिये अपने स्वेच्छानुदान से ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। सीएम ने कुड़ापे को गले लगाकर कहा कि वे बिल्कुल चिंता न करें, उनका भाई उनके साथ है।

जन-दर्शन में मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा चौक पहुँचे और जहाँ उन्होंने चौक का नाम शंकराचार्य चौक करने की घोषणा करते हुए उसका लोकार्पण किया। उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वरूपानंद महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन भी किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान ने गणेश मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना की।

जन-दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री चौहान बस स्टेण्ड के पास राहुल श्रीवास से मिले। राहुल ने उन्हें अपने गले की बीमारी के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तुरंत राहुल की बीमारी का इलाज कराया जाये।

Web Title: Shivraj Singh Chouhan's public visit in Seoni solved public problems

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे