मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने मप्र सरकार पर कसा तंज, किसानों और युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: December 20, 2019 06:21 AM2019-12-20T06:21:27+5:302019-12-20T06:21:27+5:30

चौहान ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने वादा किसानों को बोनस देने का वादा किया था, लेकिन दे नहीं रही है। आज हमने ये मामला सदन में उठाया तो मंत्री सीधा जवाब न देकर इधर-उधर की बातों कर रहे हैं।’’

Shivraj accuses MP government of cheating farmers and youth | मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने मप्र सरकार पर कसा तंज, किसानों और युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने मप्र सरकार पर कसा तंज, किसानों और युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किये थे उनको अब पूरा नहीं किया जा रहा है।

चौहान ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने वादा किसानों को बोनस देने का वादा किया था, लेकिन दे नहीं रही है। आज हमने ये मामला सदन में उठाया तो मंत्री सीधा जवाब न देकर इधर-उधर की बातों कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि किसान समृद्धि योजना के माध्यम से इसे देगें लेकिन बजट में प्रावधान नहीं किया है। चौहान ने कहा कि वहीं अब मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे है कि केंद्र सरकार हमसे अनाज नहीं खरीद रही है।

अब कांग्रेस सरकार किसानों को बोनस देने की बात करने के बजाय इधर-उधर की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बेरोजगार युवकों को 4,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने का भी वादा किया गया था लेकिन वह भी अब तक नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों और बेरोजगारों के पीठ में सरकार ने छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अतिथि विद्वान कड़ी ठंड में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

भाजपा नेता चौहान ने इन्दौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को हुए पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए सरकार पर लोकतंत्र में लोगों को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गुरुवार को सदन में दिये गये बयान कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘यह सरकार सिर्फ मुंह ही तो चला रही है।’’ इससे पहले आज सुबह भाजपा विधायकों ने बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक पीला चोला पहन कर पैदल मार्च किया।

इस चोले पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारे लिखे थे और विधायक हाथ में नारे लिखी तख्तियां लिये थे।

Web Title: Shivraj accuses MP government of cheating farmers and youth

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे