Sambal Yojana: 26150 श्रमिक परिवारों को 583.36 करोड़ की राशि देंगे सीएम चौहान, एक और तोहफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2023 11:56 IST2023-07-11T11:55:31+5:302023-07-11T11:56:43+5:30

Sambal Yojana: संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रुपये का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।

Sambal Yojana CM Shivraj Singh Chouhan will give amount of 583-36 crores to 26150 labor families another gift | Sambal Yojana: 26150 श्रमिक परिवारों को 583.36 करोड़ की राशि देंगे सीएम चौहान, एक और तोहफा

file photo

Highlights45 करोड़ 36 लाख का वितरण किया जायेगा। कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।

Sambal Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित केबिनेट कक्ष में दोपहर 3 बजे संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रुपये का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।

योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में राशि रुपये 538 करोड़ और निर्माण श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में राशि रुपये 45 करोड़ 36 लाख का वितरण किया जायेगा। वितरित की जाने वाली राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 11 हजार 606 प्रकरणों में 258 करोड़ से अधिक तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।

संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये की राशि दी जाती है। योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।

 

Web Title: Sambal Yojana CM Shivraj Singh Chouhan will give amount of 583-36 crores to 26150 labor families another gift

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे