मध्य प्रदेश पेशाब मामला: पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया, SC/ST एक्ट के साथ NSA लगाने की तैयारी

By आजाद खान | Published: July 5, 2023 08:17 AM2023-07-05T08:17:02+5:302023-07-05T08:38:15+5:30

मामले में बोलते हुए भोपाल में मीडिया को संबोधिक करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''मैंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं। यह सभी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती। आरोपी तो आरोपी है।''

Police detained accused Pravesh Shukla mp urine case preparing to impose NSA SC/ST Act | मध्य प्रदेश पेशाब मामला: पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया, SC/ST एक्ट के साथ NSA लगाने की तैयारी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमध्य प्रदेश पुलिस ने सीधी जिले के पेशाब मामले के आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस ने कहा है कि वे आगे की कार्रवाई कर रहे है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और एनएसए लगाने की बात कही थी।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए पेशाब करते हुए देखा गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी और ट्विटर पर #ArrestPraveshShukla अभी भी ट्रेंड कर रहा है। 

मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी ट्वीट और बयान सामने आया था जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही गई थी। ऐसे में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा है

इस संबंध में बोलते हुए सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मीडिया को संबोधित करते हुए एएसपी पटले ने कहा है कि "हमने आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।"

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। 

एमपी के सीएम और गृह मंत्री ने क्या कहा है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए भी इस घटना का जिक्र किया था। यहां पर सीएम ने कहा था कि ''मैंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं। यह सभी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती। आरोपी तो आरोपी है।''

यही नहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बेहद निंदनीय घटना है। मिश्रा ने कहा है कि ''आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सीधी जिले के कुबरी गांव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें आरोपी को कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए जिले के करौंदी गांव निवासी दसमत रावत पर पेशाब करते हुए देखा गया था। 

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले के बहारी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं उस पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है। 

Web Title: Police detained accused Pravesh Shukla mp urine case preparing to impose NSA SC/ST Act

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे