17 दिसंबर को इंदौर में एनआरआई सम्मेलन, 32 देशों से करीब 250 इंदौरी करेंगे शिरकत

By मुकेश मिश्रा | Published: December 15, 2023 03:52 PM2023-12-15T15:52:24+5:302023-12-15T15:53:28+5:30

महापौर भार्गव ने बताया कि एनआरआई इंदौरी सम्मेलन दो सत्रों में संपन्न होगा। इस दौरान शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ पर्यावरण, शिक्षा, तकनीक और निवेश जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।

NRI conference in Indore on 17th December, around 250 Indores from 32 countries will participate | 17 दिसंबर को इंदौर में एनआरआई सम्मेलन, 32 देशों से करीब 250 इंदौरी करेंगे शिरकत

17 दिसंबर को इंदौर में एनआरआई सम्मेलन, 32 देशों से करीब 250 इंदौरी करेंगे शिरकत

Highlights17 दिसंबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एनआरआई इंदौरी फोरम का दूसरा वार्षिक सम्मेलन इस सम्मेलन में करीब 32 देशों से 250 एनआरआई इंदौरी भाग लेंगेबड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय इंदौरी ऑनलाइन भी सम्मेलन से जुड़ेंगे

इंदौर: 17 दिसंबर रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एनआरआई इंदौरी फोरम का दूसरा वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में करीब 32 देशों से 250 एनआरआई इंदौरी भाग लेंगे। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय इंदौरी ऑनलाइन भी सम्मेलन से जुड़ेंगे। ये जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऐसे कई एनआरआई इंदौरी भाग लेने आ रहे हैं जो देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में सीईओ और निदेशक जैसे पदों पर काम करते हुए भारत और इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं।

दो सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

महापौर भार्गव ने बताया कि एनआरआई इंदौरी सम्मेलन दो सत्रों में संपन्न होगा। इस दौरान शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ पर्यावरण, शिक्षा, तकनीक और निवेश जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। बदलते इंदौर के बारे में सम्मेलन में जानकारी दी जाएगी वहीं शहर के विकास में एनआरआई इंदौरीज की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर भी विचार मंथन होगा। इसके पूर्व एनआरआई इंदौरीज के लिए विश्राम बाग में पोहा पार्टी का आयोजन होगा। वहां उन्हें लौह निर्मित अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

इंदौर गौरव पुरस्कार दिया जाएगा, वेबसाइट होगी लॉन्च

महापौर भार्गव ने बताया कि सम्मेलन के दौरान चयनित एनआरआई इंदौरी को इंदौर गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस मौके पर एनआरआई इंदौरीज के लिए बनाई गई वेबसाइट और विभिन्न देशों में इंदौरियों द्वारा बनाए गए इंदौर चैप्टर्स की भी लॉन्चिंग की जाएगी।

Web Title: NRI conference in Indore on 17th December, around 250 Indores from 32 countries will participate

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे