MP Election 2023: चुनावी काउंटडाउन के बीच सीएम शिवराज ने मनाया भाई दूज, जानें क्या है इसके मायने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2023 10:44 IST2023-11-15T10:43:55+5:302023-11-15T10:44:45+5:30

ऐसे पहली बार नही हो रहा है कि सीएम शिवराज ने भाईदूज मनाया हो लेकिन इस बार ये भाईदूज इसलिए महत्वपूर्ण ज्यादा हो जाता है क्योकिं एक दिन बाद मतदान है।

MP Election 2023 CM Shivraj celebrated Bhai Dooj amid election countdown know its meaning | MP Election 2023: चुनावी काउंटडाउन के बीच सीएम शिवराज ने मनाया भाई दूज, जानें क्या है इसके मायने

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

आकाश सेन

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण का प्रचार थमने का आज अंतिम दिन है। ऐसे में प्रदेश के दोनों ही प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेगे लेकिन अंतिम दिन होने के बाद भी अपने अनूठे और दिलचस्प अंदाज के लिए जाने जाने वाले बहनों के भाई भांजियों के मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान आज लाडली बहनों के साथ भाई दूज मनाते दिखें।  

भाई दूज की तस्वीरें सीएम हाउस भोपाल की है जहां सुबह से ही बहनें अपने लाडले भाई शिवराज सिंह चौहान के साथ भाईदूज का पर्व मनाने के लिए पहुंची। जहां सीएम शिवराज का उन्होंने तिलक कर भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की और भजन भी गाएं। 

ऐसे पहली बार नही हो रहा है कि सीएम शिवराज ने भाईदूज मनाया हो लेकिन इस बार ये भाईदूज इसलिए महत्वपूर्ण ज्यादा हो जाता है क्योकिं एक दिन बाद मतदान है। बहनों का आशिर्वाद ही नहीं बल्कि वोट भी चाहिए। यही कारण है कि सीएम शिवराज बहनों के साथ भाईदूज का त्यौहार मनाकर पूरे प्रदेश की महिलाओं को अपने भाई होने का एहसास करा रहे है जिससे 17 नंवबर को बहनों का कमल को साथ मिले। 

Web Title: MP Election 2023 CM Shivraj celebrated Bhai Dooj amid election countdown know its meaning

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे