MP Cabinet Expansion: सीएम चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले किया मंत्रिमंडल विस्तार, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे सहित तीन विधायक शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 26, 2023 10:00 AM2023-08-26T10:00:34+5:302023-08-26T10:41:27+5:30

MP Cabinet Expansion: बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से पहली बार विधायक बने लोधी भाजपा की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।

MP Cabinet Expansion 2023 CM Shivraj Singh Chouhan expands his cabinet by inducting three BJP MLAs as ministers ahead of assembly polls uma bharati bhatija Rahul Lodhi Gaurishankar Bisen Rajendra Shukla | MP Cabinet Expansion: सीएम चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले किया मंत्रिमंडल विस्तार, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे सहित तीन विधायक शामिल

photo-ani

Highlightsमप्र की आबादी का 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ओबीसी श्रेणी में आता है। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 31 सदस्य हैं। 230 सदस्यों वाली मप्र विधानसभा का 15 प्रतिशत है।

MP Cabinet Expansion 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के तीन विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में प्रस्तावित हैं।

बालाघाट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने राजभवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली।

 

चौहान का वर्तमान कार्यकाल मार्च 2020 में शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल (एक ब्राह्मण नेता व विंध्य क्षेत्र के रीवा से विधायक) और गौरीशंकर बिसेन (महाकौशल क्षेत्र के बालाघाट से विधायक एवं मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष) हैं। राहुल सिंह लोधी भी शामिल हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। मप्र की आबादी का 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ओबीसी श्रेणी में आता है। बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से पहली बार विधायक बने लोधी भाजपा की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।

वर्तमान में, राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 31 सदस्य हैं। संवैधानिक मानदंडों के अनुसार, यह संख्या 35 तक जा सकती है, जो कि 230 सदस्यों वाली मप्र विधानसभा का 15 प्रतिशत है। मंत्रिपरिषद का आखिरी बार विस्तार जनवरी 2021 में हुआ था।

पार्टी के आंतरिक सूत्रों ने कहा कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर को मात देने, जातिगत समीकरणों को संतुलित करने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की सिफारिश पर मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। 

Web Title: MP Cabinet Expansion 2023 CM Shivraj Singh Chouhan expands his cabinet by inducting three BJP MLAs as ministers ahead of assembly polls uma bharati bhatija Rahul Lodhi Gaurishankar Bisen Rajendra Shukla

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे