इंदौरः इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की एक होटल में रुके नवविवाहित जोड़े की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसकी जाँच पुलिस कर रही है।दोनों तीन दिन से होटल में रुके हुए थे।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरासिया ने बताया कि राजीव गाँधी चौराहे के पास स्थित होटल प्राइम 26 से सूचना मिली कि कमरा नंबर 306 में रुके एक पति पत्नी की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर बिस्तर पर लड़की की लाश पड़ी थी।
वही लड़के की लाश फाँसी के फंदे से लटकी हुई थी।होटल के रिकार्ड से लड़की की पहचान नंदिनी सोलंकी और लड़के की पहचान राहुल वर्मा के रूप में हुई। वे पति पत्नी थी।कुछ समय पहले ही दोनों ने घरवालो की मर्जी के विरुध्द प्रेम विवाह किया था।
होटल से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को वे आए थे और तीन दिन के(24 जुलाई)लिए कमरा नंबर 306 बुक किया था। दोपहर को होटल का स्टाप कमरा खाली कराने के लिए जब तीसरी मंजिल के स्थित रुम नंबर 306 पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था और बदबू आ रही थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के होटल पहुंचने के बाद जब दूसरी चाबी से रुम खोला तो बिस्तर पर नंदिनी की लाश पड़ी हुई थी और राहुल फाँसी की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। लाशें डिकम्पोज हो गई थी।पुलिस को होटल के रूम में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही दोनों के शरीर मे ऐसा कोई निशाना मिला है जिससे लगे की कोई संघर्ष उनके बीच हुआ हो।
दोनो मृतक राजेन्द्र नगर के अमर पैलेस कॉलोनी के रहने वाले है।दोनों के घर वालो को सूचना पुलिस ने दे दी है। वैसे पुलिस को शंका है कि राहुल ने आत्महत्या करने से पहले नंदिनी को खाने में जहर दिया होगा। उसके बाद उसने फाँसी लगाई।