मध्य प्रदेश: रतलाम में देर रात माणक चौक थाने का किया गया घेराव, जैन तीर्थ के अतिक्रमण के विरोध में समुदाय से उठाया कदम

By राजेश मूणत | Published: August 15, 2023 02:53 PM2023-08-15T14:53:06+5:302023-08-15T14:55:40+5:30

राजनीति के जानकारों का कहना है की समय रहते विवाद का समाधान निकाल लेना सभी के हित में रहेगा।

Madhya Pradesh Late night siege of Manak Chowk police station in Ratlam action taken by the community to protest against the encroachment of Jain pilgrimage | मध्य प्रदेश: रतलाम में देर रात माणक चौक थाने का किया गया घेराव, जैन तीर्थ के अतिक्रमण के विरोध में समुदाय से उठाया कदम

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsदो घंटे के लिए समाजजन नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे उनकी मांग है कि अतिक्रमण को हटाया जाए जैन समुदाय के युवाओं ने किया घेराव

रतलाम: 14 अगस्त सोमवार की शाम को हुआ यह घेराव अहिंसा प्रेमी जैन समुदाय के युवाओं ने किया था। घेराव का कारण नगर सीमा के ग्राम करमदी स्थित जैन तीर्थ पर अन्य समुदाय के कब्जे का अवैधानिक प्रयास था।

बताया जाता है की ग्राम करमदी के कुछ युवक जैन तीर्थ पर अन्य प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थे। स्थानीय जैन समाज ने उनकी इस बताया जाता है की ग्राम करमदी के आम लोगो का जैन तीर्थ से सौहार्द का रिश्ता रहा है। लेकिन  पिछले कुछ समय से चंद लोग जबरन बखेड़ा करने लगे है।

बताया जा रहा है की इसके पीछे राजनैतिक साजिश है। यहां यह ज्ञातव्य है की रतलाम शहर विधानसभा पर जैन समुदाय का व्यक्ति विधायक पद पर काबिज रहा है। बड़े वोट अंतर से कांग्रेस यहां से पराजित होती आ रही है।

वोटो के खेल के लिए रतलाम में जैन और अजैन के मध्य खाई खड़ी करने की कोशिश भी लगातार होती आई है। बताया जा रहा है की नगर विधायक के कार्य व्यवहार से नाराज  संघ परिवार और भाजपा से जुड़े कुछ लोग भी नेपथ्य में रहकर मामले को हवा दे रहे है।

राजनीति के जानकारों का कहना है की समय रहते विवाद का समाधान निकाल लेना सभी के हित में रहेगा।   अन्यथा यह सामाजिक विद्वेष नासूर बन जाएगा। राजनीति की दृष्टि से भाजपा के लिए रतलाम का यह विवाद न खुदा मिला न विसाले सनम जैसी स्थिति वाला बन जाएगा।

Web Title: Madhya Pradesh Late night siege of Manak Chowk police station in Ratlam action taken by the community to protest against the encroachment of Jain pilgrimage

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे