Madhya Pradesh Elections: "शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा, पूरे सूबे को कर्जदार बना दिया", कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 26, 2023 12:01 PM2023-09-26T12:01:56+5:302023-09-26T12:09:25+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया और भाजपा सरकार को पूरी तरह से अक्षम बताया है।

Madhya Pradesh Elections: Congress MLA Jitu Patwari said that there is anger among the people against Shivraj government | Madhya Pradesh Elections: "शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा, पूरे सूबे को कर्जदार बना दिया", कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का हमला

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में लूट औऱ अराजकता से जनता परेशान हैसीएम शिवराज ने पूरे प्रदेश को बेरोजगार, भ्रष्ट, कुपोषित और कर्जदार बना दिया है

इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी जुबानी नूराकुश्ती में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया और भाजपा सरकार को पूरी तरह से अक्षम बताया।

इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा है कि सीएम शिवराज ने पूरे प्रदेश को बेरोजगार, भ्रष्ट, कुपोषित और कर्जदार बना दिया है।

इंदौर में बीते सोमवार शाम पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''हमने कल्पना नहीं की थी कि लोगों का राज्य सरकार के प्रति इतना आक्रोश है। भाजपा से दुखी होकर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह सीधे तौर पर जनता का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशासन के खिलाफ संदेश है। उन्होंने राज्य को बेरोजगार, भ्रष्ट, कुपोषित और कर्जदार बना दिया है।”

उन्होंने कहा, "इस सरकार पर व्यापमं से लेकर किसी पर पेशाब करने तक का ऐसा कलंक लगा है। जिसे शिवराज सिंह धो नहीं पाएंगे। प्रदेश में अराजकता का ऐसा माहौल है कि जनता गुस्से में सड़कों पर आ गई है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, “सीएम चौहान आशीर्वाद मांग रहे हैं, हम उन्हें क्या आशीर्वाद दें? राज्य से दो लाख महिलाएं गायब हैं, राज्य की अर्थव्यवस्था बदहाल है। मंत्री से लेकर संतरी तक 50 फीसदी कमीशन लेकर हर तरह का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ये सभी चीजें जनता में गुस्सा पैदा कर रही हैं।”

जीतू पटवारी ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कभी जन आशीर्वाद यात्रा में पत्थर फेंके जा रहे हैं तो कभी अपना हक मांगने आए छात्रों को खदेड़ दिया गया। यह सब देखकर यह साफ हो गया कि लोग अब सीएम चौहान को पसंद नहीं कर रहे हैं।

इस बीच पीएम मोदी की भोपाल में आयोजित कार्यक्रम पर पटवारी ने कहा, ''पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने सबसे भ्रष्ट राज्य मध्य प्रदेश के बारे में क्यों नहीं बोला? उन्होंने इस तथ्य के बारे में क्यों नहीं बोला कि महिलाएं गायब हैं?”

उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी अपने भाषण में कांग्रेस की आलोचना करते रहे। इंडिया गठबंधन की आलोचना करते रहे, उन्हें इंडिया नाम से नफरत होने लगी, उन्होंने 'इंडिया' को 'घमंडिया' कहा। दरअसल भाजपा अहंकारों से भरे विचारों की पार्टी है। पीएम मोदी के भाषण में निराशा और थकान थी और कुछ न कर पाने के लिए माफी भी थी।''

Web Title: Madhya Pradesh Elections: Congress MLA Jitu Patwari said that there is anger among the people against Shivraj government

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे