Madhya Pradesh Election: शिवराज सिंह ने बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी को दिया, पार्टी अब तक 156 सीटों पर आगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 11:14 AM2023-12-03T11:14:11+5:302023-12-03T11:15:24+5:30

भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। बीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई है।

Madhya Pradesh Election Shivraj Singh gave credit to PM Modi | Madhya Pradesh Election: शिवराज सिंह ने बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी को दिया, पार्टी अब तक 156 सीटों पर आगे

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई हैकांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई हैशानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में बहुमत से भी आगे जाती दिख रही भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। बीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई है। 

शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन देख कर कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं...हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।"

किस सीट पर कौन है आगे, यहां देखिए सारी डिटेल्स

दमोह जिले की पथरिया सीट से लखन पटेल  1900 वोट से आगे
दमोह से जयंत मलैया आगे
हटा से उमा देवी खटीक 1700 वोट से आगे
जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी 1847 वोटों से आगे
अनूपपुर सीट से कांग्रेस आगे
पुष्पराजगढ़ से बीजेपी आगे
ग्वालियर में सभी सीटों पर भाजपा आगे
नीमच की जावद से भाजपा आगे
ग्वालियर की भितरवार से भाजपा के मोहन सिंह राठौर 2982 वोट से आगे
कांग्रेस के पार्टी लाखन सिंह यादव पीछे
ग्वालियर की डबरा से भाजपा की इमरती देवी 1136 वोट से आगे
जबलपुर की पश्चिम विधान सभा से भाजपा 3086 मतों से आगे
जबलपुर की पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 2047 आगे
बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे
रायसेन की सांची सीट से बीजेपी के प्रभुराम चौधरी 3 हजार वोट से आगे
इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे

विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे
सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे
धौहनी से बीजेपी आगे
इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे
भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे
बड़वानी में कांग्रेस आगे
नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे
गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे
तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे
खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे
बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे
भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे
कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे
विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे
भिंड से बीजेपी आगे
अशोकनगर से कांग्रेस आगे
मुंगावली में भाजपा आगे
चंदेरी में बीजेपी आगे
रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे

अब तक सामने आए रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता भले ही दिख रहा हो लेकिन राज्य के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा पिछड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भारती राजेंद्र से एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं। अभी तक  कांग्रेस के भारती राजेंद्र को 7616 और नरोत्तम मिश्रा को 6435 वोट मिले हैं। दतिया सीट से चुनाव लड़ रहे नरोत्तम मिश्रा अगर हारते हैं तो यह पार्टी के लिए जीत के बावजूद बड़ा झटका होगा। सबसे कम 12 राउंड की गिनती दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर ही होगी।

Web Title: Madhya Pradesh Election Shivraj Singh gave credit to PM Modi

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे