Madhya Pradesh Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता जमीन पर उतरकर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में चुनावी सभा की और कांग्रेस को घेरा। शिवराज ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले प्रदेश में अपराध का बोलबाला था जिसे उन्होंने समाप्त किया।
सीएम शिवराज ने कहा, "जब मैं सीएम बना तो यहां गोलियां चलती थीं, अपहरण होते थे, सामूहिक हत्याएं होती थीं। डकैत लोगों को मारते-पीटते थे। सीएम बनने के बाद मैं ग्वालियर आया और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि एमपी में या तो मैं रहूंगा या डकैत। जहां भी कांग्रेस सत्ता में आती है वहां विनाश और बर्बादी ही होती है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा छीन लिया था लेकिन हमने वापस ले लिया। जब वह सीएम थे तो रोते रहते थे कि उनके पास पैसे नहीं हैं।"
बता दें कि बीजेपी मध्यप्रदेश चुनावों के लिए प्रत्याशियों की 4 सूची जारी कर चुकी है। 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 144 सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवार घोषित किए, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री कमलनाथ ने पार्टी की सूची जारी होने पर कहा, "हमारी पूरी तैयारी है, हमने जो लिस्ट जारी की है उसमें 65 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से कम है, 19 महिलाएं हैं, हमने जो कहा था वह किया है। उन बिचारो(BJP) के पास क्या बचा है?"