लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Election 2023: सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे शाह, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 34 सीट पर नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2023 17:35 IST

Madhya Pradesh Election 2023: भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों और महासचिवों को ग्वालियर पहुंचने के लिए कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।शिवराज सिंह चौहान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।कांग्रेस से हारने के बाद भाजपा इस इलाके में अपना आधार बढ़ाना चाहती है।

Madhya Pradesh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को यहां मध्य प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह 20 अगस्त को सुबह यहां (भोपाल) आएंगे और शिवराज सिंह चौहान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे जहां वह भाजपा कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और संबोधित करेंगे। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों और महासचिवों को ग्वालियर पहुंचने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 1,200 पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है। मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, भाजपा ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही है। ग्वालियर में पिछले वर्ष 57 साल बाद महापौर का चुनाव कांग्रेस से हारने के बाद भाजपा इस इलाके में अपना आधार बढ़ाना चाहती है।

एक महीने से भी कम समय में शाह का राज्य का यह दूसरा दौरा होगा। इसके पहले 30 जुलाई को शाह ने इंदौर जिले का दौरा किया था, जहां उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ग्वालियर और चंबल क्षेत्र की 34 में से 26 सीट जीतीं, तब ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस में थे।

सिंधिया के अपने वफादारों के साथ भाजपा में चले जाने के बाद, नवंबर 2020 में ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में हुए उपचुनावों में कांग्रेस 19 में से सिर्फ सात सीट जीत सकी थी। एक राजनीतिक पर्यवेक्षक ने कहा कि पिछले साल ग्वालियर में महापौर के चुनाव में झटका लगने के बाद अब भाजपा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावअमित शाहशिवराज सिंह चौहानज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियरभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव