लाइव न्यूज़ :

भोपाल में लगे पूर्व सीएम कमलनाथ के वांटेड पोस्टर पर लिखा 'करप्शन नाथ', भड़के कांग्रेस नेता ने दी प्रतिक्रिया

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2023 19:17 IST

भोपाल में शुक्रवार को कमलनाथ के नाम के पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टरों में कमलनाथ को करप्शन नाथ कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकमलनाथ के करप्शन नाथ नाम से लगे पोस्टर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप भोपाल में कमलनाथ के पोस्टरों को लेकर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भोपाल में शुक्रवार को पोस्टर नजर आए। इन पोस्टरों में कमलनाथ की तस्वीर के साथ 'करप्शन नाथ' लिखा हुआ था।

इन पोस्टर को शहर की दीवार पर चिपकाया गया जिसके सामने आने के बाद कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने आई है। अब कमलनाथ की तस्वीर वाला वांटेड पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा कि उन्हें कोई भी अपमानित नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है यह तो सभी जानते हैं। आज उनके पास मेरे खिलाफ कहने को कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ''मुझे बीजेपी से किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग गवाह हैं।'' 

दरअसल, ये कमलनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करने के कुछ ही दिन बाद सामने आया है।

इन पोस्टरों में एक क्यूआर कोड देखा जा सकता है, जिसे स्कैन करने के बाद कांग्रेस सरकार के कथित घोटालों के बारे में जानकारी दिखाई देती है। एक अन्य पोस्टर में लिखा है, ''कमलनाथ ने अपने शासनकाल में घोटाले किये हैं।''

इन पोस्टरों के सामने आने के बाद कमलनाथ समेत कांग्रेस पार्टी ने मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, ''नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाकर बीजेपी ने दिखा दिया है कि वह राजनीति में किसी भी निचले स्तर तक जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 वर्षों से मध्य प्रदेश की सेवा की हो, उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास मध्य प्रदेश के गौरव पर हमला है।" 

कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की 

कांग्रेस नेता ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "“मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि कार्रवाई करें, ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें दंडित करें। अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो मध्य प्रदेश के लोगों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह सब काम उनके (भाजपा) इशारे पर किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

19 जून को कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में महाकाल लोक कॉरिडोर के निर्माण में बहुत बड़ा घोटाला दिखाता है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने भ्रष्टाचार के मामले में भगवान को भी नहीं बख्शा है। उन्होंने आगे कहा कि "घोटाला इतना बड़ा है इससे न केवल उज्जैन बल्कि पूरे देश में मध्य प्रदेश की छवि खराब हुई है।''

मध्य प्रदेश के महिदपुर शहर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए। नाथ ने दावा किया कि भाजपा धर्म को भ्रष्टाचार के साधन के रूप में उपयोग कर रही है और मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार राज्य में बदल दिया है।

टॅग्स :Kamal Nathभोपालकांग्रेसशिवराज सिंह चौहानBJPShivraj Singh Chouhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव