Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हरदा में बड़ा हादसा; 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

By मुकेश मिश्रा | Published: February 6, 2024 02:11 PM2024-02-06T14:11:29+5:302024-02-06T14:34:53+5:30

Harda Blast: हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था  के लिए सेना से संपर्क किया गया है। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में  बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

madhya pardesh Harda Blast Major accident in Harda due to fire in firecracker factory CM Mohan Yadav called emergency meeting | Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हरदा में बड़ा हादसा; 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हरदा में बड़ा हादसा; 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

Harda Blast:मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है, जब एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में आने से करीब 60 घरों में आग लग गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अभी तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है लेकिन यह आकंड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल घायलों को फौरन अस्पताल ले जाकर इलाज किया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है।

मामले को लेकर भोपाल में भी अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में पूरी व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए गए हैं। भोपाल से घटनास्थल पर करीब 108 एम्बुलेंस भेजी गई है और खंडवा और होशंगाबाद से भी एबुलेंस पहुंच रही है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में मंत्रालय में आपात बैठक ली,  अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था  के लिए सेना से संपर्क किया गया है। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में  बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है।

बैठक में बताया गया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं,  तथा 50 और पहुंच रही है। भोपाल इंदौर बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड  को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF की टीमों  को भेजा जा रहा है।

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान,  प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरी प्रशासन एवं विकास श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Web Title: madhya pardesh Harda Blast Major accident in Harda due to fire in firecracker factory CM Mohan Yadav called emergency meeting

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे