मध्य प्रदेश: देवास जिले के इकलेरा में आया तेंदुआ, गांव वालों ने पकड़कर उस पर की सवारी-ली सेल्फी

By नईम क़ुरैशी | Published: August 30, 2023 12:34 PM2023-08-30T12:34:41+5:302023-08-30T12:42:26+5:30

मध्य प्रदेश के देवास जिले के इकलेरा में एक तेंदुआ के आ जाने से लोग घबराए नहीं बल्कि उसे पकड़कर उसकी सवारी की है। बाद में इस एक तेंदुए के मिलने की खबर वन विभाग देवास और उज्जैन रेंज के अधिकारियों की दी गई थी।

Leopard came in the forest of Iklera in Madhya Pradesh Dewas district villagers caught it rode took a selfie | मध्य प्रदेश: देवास जिले के इकलेरा में आया तेंदुआ, गांव वालों ने पकड़कर उस पर की सवारी-ली सेल्फी

मध्य प्रदेश: देवास जिले के इकलेरा में आया तेंदुआ, गांव वालों ने पकड़कर उस पर की सवारी-ली सेल्फी

Highlightsमध्य प्रदेश के देवास जिले के इकलेरा में एक तेंदुआ आ गया था। लोग उससे डरने के बजाय उसे पकड़कर उस पर सवार हो गए थे। यही नहीं वे लोग उसके साथ सेल्फी भी ली है।

भोपाल: मंगलवार को समीपस्थ मध्य प्रदेश के देवास जिले के ग्राम इकलेरा में अजीब मामला सामने आया है। अमूमन तेंदुआ देखकर भागने वाले लोग न केवल उसे पकड़ लाये, बल्कि उस पर सवार होकर सेल्फी भी ले डालीं।

क्या है पूरा मामला

ग्राम इकलेरा माताजी स्थित नदी किनारे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को चहल कदमी करते देखा। कुछ ही देर में मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डरने के बजाये घेराबंदी कर तेंदुए को पकड़ लिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ देखकर खूंख्वार तेंदुआ भी भीगी बिल्ली बन गया था।

गांव वालों ने तेंदुए को दी काफी तकलीफ

इलाके के जंगल से भटक कर आये तेंदुए की स्थिति और व्यहवार की पकड़ने वाले ग्रामीणों ने भी कल्पना नही की थी। दहशत में सुन हुए तेंदुए के कान पकड़कर ग्रामीण घुमाते रहे। उसकी पीठ पर बैठकर सवारी भी की और सेल्फी लीं। 

वन विभाग को भी दी गई जानकारी

घटना की जानकारी वन विभाग देवास और उज्जैन रेंज के अधिकारियों को दी गईं, तब तक ग्रामीण उसे घेरकर बैठे रहे। वन अमले ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। उल्लेखनीय है इकलेरा स्थित प्रसिद्ध माताजी का मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, मगर आज अचानक तेंदुआ आ गया, जिसे ग्रामीणों ने पालतू मवेशी की तरह पकड़ कर अपने बीच घंटो बैठाये रखा।
 

Web Title: Leopard came in the forest of Iklera in Madhya Pradesh Dewas district villagers caught it rode took a selfie

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh