भोपाल: मप्र में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है भाजपा और कांग्रेस घोषणों पर घोषणों की बौछार कर रही है। कांग्रेस ने अब सत्ता में आने के लिए 11 गारंटी देने घोषणा की है। पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह महज औपचारिक घोषणा नहीं बल्कि प्रदेश को महान बनाने की गारंटी है।
सीएम शिवराज के लिए कमलनाथ ने क्या कहा है
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान की झूठी घोषणाओं और वादों को पिछले 18 साल से सुन रही है। 18 साल में 22000 झूठी घोषणा की है। वह अब दो महीने के लिए कुछ और झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके सामने कांग्रेस पार्टी की 11 गारंटी लेकर आया हूं। यह सिर्फ 11 घोषणाएं नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश को महान प्रदेश बनाने की गारंटी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 11 वचनों में महिलाओं के लिये 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर शामिल है। पूरे घर के लिये 100 यूनिट बिजली फ़्री और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ होगा।
किसानों के लिए क्या बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे कहा है कि किसानों के लिये कर्जमाफी, 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप के लिये स्थाई और अस्थाई कनेक्शन पर फ़्री बिजली, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, पुराने बिजली बिल माफ़ करने और किसानों के मुक़दमे वापस करने का वचन दिया गया है।
पूर्व सीएम ने पुराने पेंशन पर यह कहा
कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया है, वहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का भी वचन दिया है। कमलनाथ के 11 वचनों में जातिगत जनगणना कराने को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।
मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है।