लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ ने फिर साधा शिवराज सिंह पर निशाना, पूछा- मंदसौर कांड की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई?

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 7, 2023 20:43 IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मुद्दा फिर से उठाया है। उन्होंने पूछा कि अगर मंदसौर में किसानों की हत्या आपकी (शिवराज) सरकार के इशारे पर नहीं की गई तो फिर आज तक मंदसौर किसान हत्याकांड की जांच रिपोर्ट आपने सार्वजनिक क्यों नहीं की?

Open in App
ठळक मुद्देकमलनाथ ने मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मुद्दा फिर से उठाया शिवराज सिंह चौहान से जांच रिपोर्ट को लेकर पूछे सवालकमलनाथ ने कहा पूछा कि रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई?

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में होने हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। हर दिन गुजरने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मुद्दा फिर से उठाया है। कमलनाथ ने कहा, "शिवराज जी, पूरा प्रदेश जानता है कि आप और भारतीय जनता पार्टी की सोच किसान विरोधी है। मंदसौर में किसानों पर गोली चलाने से लेकर आज तक आप किसान विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ते। मैं आपसे स्पष्ट पूछना चाहता हूं कि अगर मंदसौर में किसानों की हत्या आपकी सरकार के इशारे पर नहीं की गई तो फिर आज तक मंदसौर किसान हत्याकांड की जांच रिपोर्ट आपने सार्वजनिक क्यों नहीं की? मंदसौर और पूरे प्रदेश के किसानों के खिलाफ आप हमेशा काम क्यों करते हैं?"

उन्होने आगे कहा, "आप मुझसे पूछते है कि मैं किसानों के बीच गया या नहीं गया? मध्य प्रदेश का किसान आपसे पूछता है कि आप ओलावृष्टि में क्यों नहीं आए? आपने समय पर खाद और बीज क्यों उपलब्ध नहीं कराया? कांग्रेस सरकार ने जो किसान कर्ज माफी की थी उसे आपने क्यों बंद कर दिया? एक बात याद रखिए कांग्रेस सर्व समाज और किसानों की पार्टी है। हम किसानों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। भाजपा की तरह झूठे नारियल फोड़ना, गाल बजाना और झूठ की मशीन को डबल स्पीड पर चलाना हमारा काम नहीं है।"

मध्यप्रदेश में महापुरुषों के नाम की जा रही छुट्टियों की घोषणा पर भी कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा। कमलनाथ ने इसपर कहा, "अपने समाज के महापुरुषों के नाम पर बनने वाले लोक से जनता खुश हो जाती है तो शिवराज छुट्टियों की घोषणा कर देते हैं। कुल मिलाकर सितंबर 22 से अब तक नौ महीने में सरकार पांच दिन की छुट्टियों की घोषणा कर चुकी है।"

बता दें कि कमलनाथ ने इससे पहले भी  शिवराज सिंह चौहान को किसान विरोधी बताते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदहाल किसानों का प्रदेश बना दिया है। मध्य प्रदेश के किसान की आमदनी देश के सभी बड़े प्रदेशों में बहुत नीचे पहुंच चुकी है। लाखों किसान डिफाल्टर हो चुके हैं। कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का जो कर्ज माफ किया था उसे भी शिवराज सरकार ने रोक दिया है।

टॅग्स :Kamal NathShivraj Singh Chouhanकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव