इंदौर: शहर की बिजली मांग ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, अधिकतम मांग 630 मेगावाट दर्ज, 1 दिन में 134 लाख यूनिट आपूर्ति

By मुकेश मिश्रा | Published: June 15, 2023 08:38 PM2023-06-15T20:38:00+5:302023-06-15T20:46:44+5:30

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि दो दिनों में बिजली की अधिकतम मांग 626 मैगावाट और 630 मैगावाट दर्ज की गई है। इन दो दिनों में शहर में 1 करोड़ 34 लाख प्रतिदिन यानि कुल 2 करोड़ 68 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई है।

Indore City electricity demand broke all records so far maximum demand recorded 630 MW 134 lakh units supplied in 1 day | इंदौर: शहर की बिजली मांग ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, अधिकतम मांग 630 मेगावाट दर्ज, 1 दिन में 134 लाख यूनिट आपूर्ति

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगर्मी के कारण काफी जगहों पर बिजली की मांग में इजाफा हुआ है। ऐसे में इंदौर शहर में भी बिजली मांग के सभी रिकॉर्ड टूट गए है। यहां पर एक दिन में 134 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई है।

भोपाल: भीषण गर्मी के दौर में इंदौर शहर की बिजली मांग में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। दो दिनों में इंदौर शहर की बिजली मांग अधिकतम 630 मैगावाट रही है। इस दौरान शहर में एक दिन में 1 करोड़ 34 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई है। 

शहर में बिजली की खपत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

बिजली की मांग एवं आपूर्ति दोनों ने ही इस वर्ष अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि दो दिनों में बिजली की अधिकतम मांग 626 मैगावाट और 630 मैगावाट दर्ज की गई है। इन दो दिनों में शहर में 1 करोड़ 34 लाख प्रतिदिन यानि कुल 2 करोड़ 68 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई है। पिछले वर्षों में अधिकतम मांग 595 मैगाव़ॉट और आपूर्ति 1 करोड़ 28 लाख यूनिट थी।  

ग्रिडों के पास लगाए गए हैं पंखे और कूलर

अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि गर्मी में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रिडों के पास पंखे, कूलर भी लगाए गए है, साथ ही अर्थिंग में पानी-नमक के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 7.40 लाख उपभोक्ताओं को 108 ग्रिड और 11 केवी के 525 फीडरों से आपूर्ति की जाती है। ग्रीष्मकाल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रिडों एवं ट्रांसफार्मरों की वितरण क्षमता में भी इजाफा किया गया हैं।
 

Web Title: Indore City electricity demand broke all records so far maximum demand recorded 630 MW 134 lakh units supplied in 1 day

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे