आदिवासियों पर गोलीबारी मामलाः अपनों से घिरे सीएम कमलनाथ, दिए जांच के निर्देश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 15, 2019 05:21 IST2019-07-15T05:21:44+5:302019-07-15T05:21:44+5:30

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में आदिवासियों पर गोली चालन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक डा. हीरालाल अलावा ने निशाना साधा है.

Firing case against tribals: Kamal Nath, surrounded by his friends | आदिवासियों पर गोलीबारी मामलाः अपनों से घिरे सीएम कमलनाथ, दिए जांच के निर्देश

आदिवासियों पर गोलीबारी मामलाः अपनों से घिरे सीएम कमलनाथ, दिए जांच के निर्देश

भोपाल, 14 जुलाईः मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में आदिवासियों पर गोली चालन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक डा. हीरालाल अलावा ने निशाना साधा है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दे दिए हैं.

राज्य के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के बदनापुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम और आदिवासियों के संघर्ष में हुए गोली चलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही सरकार को घेरा है. वहीं विधायक डा. हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर घटना की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. 

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता आदिवासी विकास व उनके अधिकारों का संरक्षण है. यह घटना निंदनीय है, तत्काल दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए. वहीं सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि आदिवासी जनजातियों की प्रगति व कल्याण, मप्र सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि मामले की पारदर्शी जांच हो.

यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि बदनापुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम और आदिवासियों के संघर्ष व गोली चलाने की घटना के दूसरे दिन ही मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. निष्पक्ष जांच होगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

अब तो जागिए मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना को बेहद दुखद बताते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथजी अब तो जाग जाइऐ, आपके शासन के बारे में आपके साथी और मंत्री भी अब ऊंगली उठाने लगे हैं.

Web Title: Firing case against tribals: Kamal Nath, surrounded by his friends

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे