भोपाल: सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर बैतूल से भोपाल तक पदयात्रा कर आज सुबह भोपाल पहुंची डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपनी सेवानिवृत्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर जाकर मुख्यमंत्री से सेवानिवृत्ति की मांग करने वाली थी। वे मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ रही थी, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और ना जाने को कहा। मगर वे जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए।
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे बैतूल के आमला से पदयात्रा करते हुए आज सोमवार को भोपाल पहुंची थीं। उन्होंने बोर्ड आफिस चौराहे स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उनके समर्थक उनके साथ थे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री निवास जाना चाहती थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। महिला पुलिसकर्मियों से बचने की कोशिश में खींचतान हुई। कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने खींचतान में डिप्टी कलेक्टर निशा के कपड़े फटने के आरोप भी लगाए।
गौरतलब है कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर में पदस्थ रहीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन शासन ने इसे मंजूर नहीं किया है। वे अपने इस्तीफे को मंजूर किये जाने की मांग को लेकर बैतूल से पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुंची हैं।