Clean Air Survey-2023: इंदौर ने फिर बाजी मारी, पहले नंबर पर, भोपाल ने 5वां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान, देखें लिस्ट

By मुकेश मिश्रा | Published: August 23, 2023 04:58 PM2023-08-23T16:58:00+5:302023-08-23T16:59:27+5:30

Clean Air Survey-2023: केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम, भोपाल ने 5वां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है।

Clean Air Survey-2023 Indore won again number one Bhopal at 5th, Jabalpur at 13th and Gwalior at 41st position see list | Clean Air Survey-2023: इंदौर ने फिर बाजी मारी, पहले नंबर पर, भोपाल ने 5वां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsसरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार  प्रयास कर रही है।सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है।देवास ने 180 अंकों के साथ देश में 6वां स्थान प्राप्त किया है।

इंदौरः इंदौर ने देश में एक बार फिर सफलता का परचम फहराया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम, भोपाल ने 5वां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है।

सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार  प्रयास कर रही है। प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने बताया कि 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में 6वां स्थान प्राप्त किया है।

गत वर्ष देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल हुए हैं। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पाँच में से तीन पुरस्कार मध्य प्रदेश के खाते में गये हैं। इंदौर को पहला, आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को 5वां स्थान मिला है।

 प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में “प्राण” ऑनलाइन पोर्टल पर शहरों द्वारा भी स्व-मूल्यांकन किया जाता है। शहरों को ठोस अपशिष्ट, सड़क धूल, निर्माण और विध्वंस कचरे का प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण और औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में लागू की गई गतिविधियों और उपायों की रिपोर्ट देनी होती है।

Web Title: Clean Air Survey-2023 Indore won again number one Bhopal at 5th, Jabalpur at 13th and Gwalior at 41st position see list

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे