आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी के पिता के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 6, 2023 08:10 IST2023-07-06T08:08:31+5:302023-07-06T08:10:50+5:30

अधिकारी बुधवार को बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। आरोपी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिस वीडियो को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था वह पुराना था, जिसे चुनाव नजदीक आने के कारण सामने लाया गया है।

Bulldozer demolish house of father of the accused of urinating on tribal man | आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी के पिता के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी के पिता के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

सीधी: मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को उसके पिता के घर का एक हिस्सा ढहा दिया। मंगलवार को पेशाब करने की घटना का वीडियो सामने आया था। 

विपक्षी कांग्रेस ने मांग की थी कि राज्य की भाजपा सरकार शुक्ला की संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करे। जिले के एक अधिकारी ने कहा, "उसके पिता रमाकांत शुक्ला का घर अनुमति के अनुसार नहीं बनाया गया था और इसलिए मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है।" 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रवेश शुक्ला की पृष्ठभूमि आपराधिक पाई गई है। मंगलवार को, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा था कि प्रवेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी के परिवार ने क्या कहा?

एएनआई के अनुसार अधिकारी बुधवार को बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। आरोपी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिस वीडियो को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था वह पुराना था, जिसे चुनाव नजदीक आने के कारण सामने लाया गया है।

आरोपी की बहन ने बताया, "यह एक पुराना वीडियो है जिसे राजनीतिक और चुनावी कारणों से प्रसारित किया जा रहा है।"

इससे पहले आरोपी के पिता ने कहा था, 'किसी भी तरह से मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता था। यह उसे फंसाने की साजिश है। वीडियो देखने के बाद हम भी काफी व्यथित हुए थे।'

वहीं, मंगलवार को वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Web Title: Bulldozer demolish house of father of the accused of urinating on tribal man

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे