बीजेपी मध्यप्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काट सकती है, दो मंत्रियों की सीट बदली जा सकती है
By मुकेश मिश्रा | Updated: October 11, 2023 18:30 IST2023-10-11T18:29:26+5:302023-10-11T18:30:44+5:30
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।

आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
इंदौर: मध्यप्रदेश में संघ के करीबी माने जाने वाले दो मंत्री उषा ठाकुर और इंदरसिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र बदले जा सकते है। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट भाजपा काट सकती है।
भाजपा में अब प्रत्याशियों की पांचवीं सूची का इंतजार है। इसे लेकर वर्तमान विधायकों की चिंता बढ़ रही है। लगातार इस तरह की खबरें आ रही है कि भाजपा ने चौथी सूची जारी कर वर्तमान विधायकों को राहत दी है, मगर पांचवी सूची में कईयों के टिकट कटने के आसार है। वहीं दो मंत्रियों जिन्हें संघ का करीबी माना जाता है, उषा ठाकुर और इंदरसिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र बदले जा सकते हैं।
सूत्रों की माने तो महू से मंत्री उषा ठाकुर को विधानसभा क्षेत्र बदलकर इंदौर क्रमांक तीन से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यहां पर वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। महू में भाजपा राज्यसभा सांसद और भेरूलाल पाटीदार की पुत्री कविता पाटीदार को मैदान में उतार कर पाटीदार परिवार को सक्रिय करने की रणनीति पर काम कर रही है।
इसी तरह मंत्री इंदरसिंह परमार जो की शुजालपुर से वर्तमान में विधायक है, उनको कालापीपल से भाजपा उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। संघ उन्हें एक बार फिर से उनकी पुरानी सीट कालापीपल से चुनाव मैदान में देखना चाह रहा है। इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक चौधरी हैं। यहां पर कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के चलते भाजपा और संघ यह रणनीति बना रहे हैं।
बता दें कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।