लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जो कहा था, वह आज भी रिकॉर्ड पर है", कमलनाथ ने प्रियंका गांधी को 'पार्ट टाइम नेता' कहे जाने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 16, 2023 14:41 IST

मध्य प्रदेश में सिंधिया और प्रियंका की जुबानी लड़ाई में कूदते हुए कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने पीएम मोदी के लिए क्या-क्या कहा है, वो आज भी रिकॉर्ड पर है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में सिंधिया और प्रियंका के बीच चली जुबानी लड़ाई में कूदे कमलनाथकमलनाथ ने कहा कि सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए पीएम मोदी को जो कहा है, वो रिकॉर्ड पर है सिंधिया अब भाजाप में हैं, पाला बदलने के बाद अब वे वैसी ही बातें कांग्रेस के लिए कह रहे हैं

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी बीते बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और भाजपा नेता ज्योतिदित्य सिंधिया के बीच छिड़े जुबानी जंग में अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ भी कूद पड़े हैं।  कमलनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रियंका गांधी को 'पार्ट टाइम नेता' कहे जाने पर कहा कि यही ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने शिवराज सिंह चैहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्या-क्या कहा है, वो आज भी रिकॉर्ड पर है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने शिवराज सिंह और पीएम मोदी के लिए जो कहा है, वो आज भी जिंदा है। बोली गई बातें कभी मिटती नहीं है। अब उन्होंने पाला बदल लिया है को वह कांग्रेस के लिए उसी तरह की बातें कह रहे हैं।"

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को उस वक्त पार्ट टाइम नेता कहा, जब प्रियंका गांधी ने बीते बुधवार को दतिया में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में सिंधिया को गद्दार कह दिया। इस जुबानी जंग की पहल करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सिंधिया के लिए केवल गद्दार शब्द के प्रयोग पर ही नहीं रूकीं बल्कि उन्होंने ज्योतिरादित्य पर तीखा हमला करते हुए उन्हें छोटे कद का और अहंकारी भी बताया।

प्रियंका गांधी ने रैली में कहा, "भाजपा के सभी नेता थोड़े अजीब हैं। सबसे पहले हमारे सिंधिया जी को लीजिए। मैंने उनके साथ यूपी में काम किया है। दरअसल उनका कद थोड़ा छोटा है लेकिन अहंकार में 'वाह भाई वाह'। जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पास जाते थे, उनका कहना है कि हमें अपनी बात सुनाने के लिए सिंधिया को महाराज कहना पड़ता है। ने अपने परिवार की परंपरा को अच्छे से निभाया। बहुतों ने गद्दारी की है लेकिन उन्होंने तो ग्वालियर की जनता के साथ गद्दारी की है।''

वहीं प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर किये एक पोस्ट में उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अहंकार पर सबक सिखाने के लिए कद की क्षमता से तुलना करने वालों को पहले आईना देखना चाहिए।

सिंधिया ने कहा, "चूंकि वह पार्ट टाइम नेता नेता हैं, इसलिए मुझे उम्मीद नहीं है कि उनमें इन दो परंपराओं के बीच अंतर को समझने की क्षमता होगी कि किस परिवार के बेटों ने अफगानों, मुगलों और अंग्रेजों से भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और किस परिवार ने भारत की ज़मीन चीन को उपहार में दी? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लालच में आपातकाल लगाया था और आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है?"

उन्होंने आगे कहा, "प्रियंका गांधी जी, जिन्होंने अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को "ग्वालियर चंबा" कहा था, उनको मेरे परिवार पर हमला करने के लिए किताबों की लिखी हुई लाइनों की आवश्यकता पड़ती है। उनके बयान से ग्वालियर चंबल के बारे में उनकी सोच और समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है। मैं ग्वालियर-चंबल की जनता से अनुरोध करता हूं कि इस अपमान और निम्न स्तर के भाषण का जवाब 17 नवंबर को वोट देकर दें और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं।"

मालूम हो कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Kamal Nathप्रियंका गांधीकांग्रेसनरेंद्र मोदीBJPNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव