लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "भाजपा वोट खरीद रही है लेकिन कांग्रेस ने न तो ऐसा किया है और न कभी करेगी", नकुल नाथ का तीखा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 17, 2023 12:10 IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मतदान अपने पक्ष में करने के लिए वोटरों को प्रलोभन दे रही है।

Open in App
ठळक मुद्देनकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह वोटरों को प्रलोभन दे रही हैकमलनाथ के बेटे ने कहा कि कांग्रेस कभी भी ऐसी राजनीति नहीं करती हैवहीं शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही है

भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मतदान अपने पक्ष में करने के लिए वोटरों को प्रलोभन दे रही है।

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस के लिए आज का दिन बेहद खास है। पूर मध्य प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। पूरी जनता कमलनाथ को अपना आशीर्वाद दे रही है। एमपी में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस को जीत मिलेगी।"

इसके बाद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "इस चुनाव में भाजपा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर रही है। वोट के लिए शराब बांटी जा रही है, पैसे और साड़ियों से वोट खरीदा जा रहा है लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनीतिक इतिहास में न तो कभी ऐसा किया है और न कभी ऐसा करेगी।"

वहीं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के इन दावों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भाजपा की सत्ता में दोबारा वापसी की बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता फिर से कमल खिलाने का काम करेगी।

जब उनके पूछ गया कि यदि चुनाव बाद भाजपा को जीत मिलती है तो क्या उनके पिता शिवराज सिह चौहान फिर से सीएम की गद्दी पर बैठेंगे। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा, "मुख्यमंत्री का चयन पार्टी करेगी। चुनावी जीत के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मिलकर मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। हम कांग्रेस की तरह नहीं है कि जहां एक परिवार के आदेश से सब कुछ होता है। कांग्रेस तो बतौर विपक्ष भी ठीक से कोई काम नहीं कर पाती है।"

मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह से मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान शुरू हुआ है। इस चुनाव में कुल 2,533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इसके लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए हैं।

प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है। वहीं बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान केवल दोपहर तीन बजे तक ही होगा।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023Kamal Nathशिवराज सिंह चौहानकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव